ब्रेकिंग
शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन कल से शासकीय आई. टी. आई. नवीन सत्र 2025-26 हेतु ऑनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मई एवं च्वाईस फिलिंग 10 मई ... उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला संपन्न ''गिफ्ट अ डेस्‍क'' मुहिम के दिखने लगे सार्थक परिणाम कब और कैसे बना ऑपरेशन सिंदूर का प्लान? 25 मिनट में थर्राया पूरा पाकिस्तान इन आतंकियों की वजह से इस्लाम बदनाम हो रहा था… भारत की स्ट्राइक पर गदगद मुसलमान, सड़कों पर तिरंगा लेक... ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राष्ट्रपति से PM मोदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर दी जानकारी जम्मू संभाग के वो 7 रास्ते, जहां से गुजरे आतंकी; बीते 2 साल में हमले के लिए किया इस्तेमाल; अलर्ट पर ... दीदी की शादी में पहनना था लहंगा, नहीं हुई जिद पूरी तो उठाया खौफनाक कदम दिल्ली से लेकर यूपी तक बरसेंगे बादल, राजस्थान में आंधी; जानें-पहाड़ पर कैसा रहेगा मौसम
पंजाब

तीन बच्चे पैदा करें हर सिख परिवार… गुरुद्वारे से की गई अपील; अकाल तख्त के जत्थेदार ने क्यों कही ये बात?

पंजाब के श्री चरण कंवल साहिब गुरुद्वारा में रविवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज पहुंचे. यहां उन्होंने सिख परिवारों को सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को लेकर भी बात की. उन्होंने सिखों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की और कहा कि हर सिख परिवार को ज्यादा न सही, लेकिन तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर सिख परिवार में एक या दो बच्चा ही है.

जत्थेदार गड़गज ने सिखों की जनसंख्या को लेकर बात करते हुए कहा कि हर सिख परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को चिंता का विषय बताया. यही नहीं उन्होंने सिख परिवारों से एक अपील भी की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बचपन से ही गुरु साहिब की साखियां सुनाएं, जिससे की वह बाणी और बाने से बचपन से ही जुड़ सकें.

पानी बंटवारे के विवाद पर भी बात की

उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बाणी से जोड़ने के लिए नितनेम के लिए प्रेरित करें, जिससे की वह बड़े होकर पूरी तरह से सिखी स्वरूप में सज सकें. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे पानी के बंटवारे के विवाद को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब एक समय पर 5 दरियाओं की धरती थी, लेकिन राजनीति ने पंजाब से दो दरिया छीन लिए हैं.

पंजाब सरकार ने पानी देने से किया इनकार

जत्थेदार गड़गज ने पानी के बंटवारे विवाद के बीच पानी पर पंजाब का मूल अधिकार बताया और कहा कि पंजाब के लोगों ने कड़ी मेहनत करके जमीन को आबाद किया और इसे सिंचाई करने के लिए इनती योग्य बनाया. अगर पंजाब का पानी जोर-जबरदस्ती से छीन लिया गया तो यहां सूखे के हालात बन सकते है.

उन्होंने कहा कि हम गुरु के सिख हैं और भाई घनैया जी की सोच रखते हैं. हम पीने के लिए पानी बिना किसी भेदभाव के देते हैं. अगर कोई जबरदस्ती पानी छीनता है तो हम फिर भाई बचित्र सिंह की सोच भी रखते हैं. पानी बंटवारे को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा को पानी से देने से साफ इनकार दिया गया है.

Related Articles

Back to top button