पंजाब
तीन बच्चे पैदा करें हर सिख परिवार… गुरुद्वारे से की गई अपील; अकाल तख्त के जत्थेदार ने क्यों कही ये बात?

पंजाब के श्री चरण कंवल साहिब गुरुद्वारा में रविवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज पहुंचे. यहां उन्होंने सिख परिवारों को सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को लेकर भी बात की. उन्होंने सिखों की घटती संख्या पर चिंता जाहिर की और कहा कि हर सिख परिवार को ज्यादा न सही, लेकिन तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अब ज्यादातर सिख परिवार में एक या दो बच्चा ही है.
जत्थेदार गड़गज ने सिखों की जनसंख्या को लेकर बात करते हुए कहा कि हर सिख परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए. उन्होंने सिखों की घटती जनसंख्या को चिंता का विषय बताया. यही नहीं उन्होंने सिख परिवारों से एक अपील भी की. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को बचपन से ही गुरु साहिब की साखियां सुनाएं, जिससे की वह बाणी और बाने से बचपन से ही जुड़ सकें.