देश
कोलकाता में रूफटॉप पर चल रहे रेस्टोरेंट बंद करने का आदेश, आजगनी के बाद निगम का बड़ा फैसला

कोलकाता के मछुआ बाजार में भीषण आगजनी के बाद कोलकाता नगर निगम ने बड़ा फैसला किया है. कोलकाता नगर निगम के मेयर मेयर फिरहाद हकीम ने शहर के सभी छत वाले (रूफटॉप) रेस्तरां बंद करने का आदेश दिया है. कोलकाता के मेयर ने कहा कि अधिसूचना पहले ही जारी कर दी गई है. नगर-आधारित रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं तथा प्रत्येक रेस्तरां को निर्देश भेजे जा रहे हैं. कोलकाता नगर निगम ने साफ कर दिया है कि रेस्तरां के लिए छतें नहीं बेची जा सकती हैं.
मेयर ने कहा, “जिस तरह नीचे की जगह कोई नहीं बेच सकता, उसी तरह छत भी नहीं बेची जा सकती. छत खुली रहेगी, जो एक रेस्तरां बन गई है, और उसे बंद करना होगा, क्योंकि अगर नीचे आग लगती है, तो लोग छत पर शरण लेने जा सकते हैं. “