ब्रेकिंग
बदले का हौवा बनाम जाति जनगणना का शिगूफा: युद्ध से ध्यान भटकाने की रणनीति? रात के अंधेरे में किसकी अनुमति से घूम रहे ड्रोन, बीच शहर में उड़ान से उठ रहे कई सवाल बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी रोका बिहार में नाटे हो गए बच्चे! आंगनबाड़ी सेविकाओं की गलती पर एक्शन में समाज कल्याण मंत्रालय CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया MedLEaPR, जानें दिल्ली को इससे क्या मिलेगा लाभ 3 चाबियों से खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, सबसे पहले रावल ने किया मंदिर प्रवेश; VIDEO जम्मू कश्मीर के रामबन में खाई में गिरा सेना का ट्रक, 3 जवान शहीद दीदी ने अपने बॉयफ्रेंड से कराया था दो बहनों का रेप, दादी की डांट से किया लड़की ने सुसाइड, खुलासे से ... छत्तीसगढ़: बीच सड़क पर थमी जिंदगी…स्कूटी स्टार्ट करते समय कारोबारी को आया हार्ट अटैक, मौत पाकिस्तानी मामू की बेटी से शादी पड़ी भारी… CRPF से बर्खास्त मुनीर अहमद ने बताई पूरी कहानी, सामने रखा...
बिहार

‘लग्जरी कार दो, तब लूंगी एक्शन’… रेप पीड़िता से महिला दारोगा ने कहा, SP ने कर दिया सस्पेंड

बिहार के मोतिहारी जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात बेहतर पुलिसिंग के लिए रोज नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं. हालांकि, कुछ पुलिसकर्मी उनके इस सपनों को चकनाचूर करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही कुछ मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट में बयान दर्ज करवाने और एक्शन लेने की एवज में जांच अधिकारी और एक अन्य व्यक्ति ने लग्जरी गाड़ी की डिमांड की है. इसका एक वीडियो भी इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.

हरसिद्धि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा और बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ युवक की शिकायत लेकर 27 अप्रैल को थाने पहुंची थी. साथ ही पूरे मामले में पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई थी. ऐसा आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को लेकर रद्दी में टोकरी में डाल दिया था.

नहीं की कोई कार्रवाई

इस मामले में काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब पीड़ित परिवार इसकी गुहार लगाते हुए फिर से थाना पर पहुंचा तो उसके केस की इंचार्ज महिला दरोगा पिंकी कुमारी ने अपने एक तथाकथित संबंधी की ओर से अलग ही जवाब दिलवाया, जो ऑडियो क्लिप अब पूरे जिले में तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल ऑडियो में महिला दरोगा पिंकी कुमारी और उनका एक संबंधी जो की बयान कलमबद्ध कर रहा था.

बयान दर्ज करवाने की एवज में लग्जरी गाड़ी की डिमांड

वह वायरल ऑडियो में पीड़िता के परिवार से कोर्ट में बयान दर्ज करवाने की एवज में लग्जरी गाड़ी की डिमांड करता हुए सुने जा सकता हैं. लेकिन पीड़ित परिवार इसके लिए सक्षम नहीं होने की बात कहते हुए उनकी इस नाजायज मांग को अनसुना कर देता है. साथ ही महिला दारोगा और उनके संबंधित व्यक्ति की ओर ये भी कहा गया कि केस करोगे तो पैसा खर्च करना ही पड़ेगा क्योंकि अदालत में भी पेशकार और चपरासी को पैसा देना पड़ेगा.

48 घंटे बाद कराया मेडिकल

वायरल हुए इस ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस ऑडियो क्लिप की जांच का जिम्मा अरेराज एसडीपीओ को सौंपा था. जांच में मामला सही पाए जाने पर मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कड़ी कार्रवाई करते हुए महिला दारोगा पिंकी कुमारी को तत्काल निलंबित करते हुए उन्हें लाइन क्लोज कर दिया है. यहां बता दे कि इस दुष्कर्म के मामले में 48 घंटे के बाद जानबूझकर एफआईआर दर्ज की गई थी, ताकि मेडिकल कराने के बाद कोई सबूत न मिलने पाए और इतना से भी नहीं मन भरा तो पीड़िता के गरीब परिजनों को फोन कर ऑटो नहीं लग्जरी गाड़ी लाने की हिदायत दी गई.

महिला दरोगा सस्पेंड

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने महिला दरोगा को सस्पेंड कर दिया है, लेकिन देखना अब यह होगा कि इस मामले में बाकी आरोपियों पर कब तक और क्या कार्रवाई होगी. इस तरह की घटनाओं ने एक बार फिर प्रदेश पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम किया है.

Related Articles

Back to top button