उत्तरप्रदेश
बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां बेटी पैदा होने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मच्छर मारने वाली ऑल आउट पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. ससुरालियों का जुल्म यहीं नहीं रुका. वह उसे सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए. ससुरालवाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते, उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.
पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता का नाम यासमीन है और वह मेरठ के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी की रहने वाली है. उसकी शादी 24 जुलाई 2020 को खुशहाल मोहल्ला निवासी सनव्वर से हुआ था. यासमीन का आरोप है कि उसका पति और ससुरालवाले शादी के बाद से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. आरोप है कि उसे मारा पीटा जाता है.