ब्रेकिंग
दूल्हे का दाढ़ी देख बोली- कटवाओ इसे… नहीं माना तो देवर के साथ भाग गई दुल्हनिया बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक धर्म पूछकर पहले भी मारते थे आतंकी, पंजाब में हिंदुओं को छोड़कर सिखों को मारते थे: गुलाम नबी आजाद पहले की लव मैरिज, फिर किसी से अफेयर के शक में कर डाली हत्या… पति ने पत्नी का बेलन से घोंटा गला पहाड़ी रास्तों का टीचर निकला पहलगाम हमले का असली गुनहगार, कश्मीर के कुपवाड़ा में है घर PAK का क्या होगा? 2 घंटे में 3 सुपर मीटिंग, फुल एक्शन में पीएम मोदी ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस
उत्तरप्रदेश

बेटी पैदा हुई तो पिला दी मच्छर मारने की दवा, सड़क पर तड़पता छोड़ा, फिर दे दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां बेटी पैदा होने पर उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मच्छर मारने वाली ऑल आउट पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. ससुरालियों का जुल्म यहीं नहीं रुका. वह उसे सड़क पर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गए. ससुरालवाले उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करते, उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता का नाम यासमीन है और वह मेरठ के अर्थला स्थित संजय कॉलोनी की रहने वाली है. उसकी शादी 24 जुलाई 2020 को खुशहाल मोहल्ला निवासी सनव्वर से हुआ था. यासमीन का आरोप है कि उसका पति और ससुरालवाले शादी के बाद से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं. आरोप है कि उसे मारा पीटा जाता है.

जबरन पिला दिया ऑल आउट

यासमीन ने बताया कि साल 2021 में उसने एक बेटी को जन्म दिया. यह उसके ससुरालवालों को नागवार गुजरा. आरोप है कि उसके पति ने बेटी पैदा होने पर उसे पीटा. इतना ही नहीं पति और ससुरालवालों ने मिलकर ऑल आउट पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसे उसके मायके के रास्ते में तड़पता छोड़ गए. इसकी जानकारी जब उसके परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पति ने दिया तीन तलाक

जब वह ठीक हुई तो उसके ससुराल वाले माफी मांगकर उसे वापस अपने साथ ले गए. लेकिन, उनमें कोई सुधार नहीं हुआ और उन्होंने उसके साथ मारपीट की. उसके मां-बाप से गाली-गलौच की. इसी बीच उसके पति सनव्वर ने उसे तीन तलाक दे दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मेरठ के खुशहाल मोहल्ला निवासी पति सनव्वर, ससुर मुजफ्फर, नंद सबिस्ता उर्फ शब्बो, फरीन और देवर शहवाज के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ना समेत कई अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button