मौसम को लेकर Latest Update, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश…

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, 3 दिनों तक पूरा दिन चली गर्म हवाओं के बाद सोमवार को बढ़ती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली। कुछ रोज से 42 डिग्री छूने जा रहा पारा लगभग 4 डिग्री गिरा।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत रहेगी, क्योंकि मौसम में होने वाले बदलाव से 5 मई तक पारा फिर 40 डिग्री के नीचे ही रहेगा। विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट के बाद अब बुधवार शाम के बाद मौसम बदलने जा रहा है। लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के स्पैल सक्रिय होने से 30 अप्रैल से शहर में बादल छाएंगे।
पहले स्पैल में तेज हवाओं के साथ बादल आते जाते रहेंगे। हालांकि सक्रिय होने वाले स्पैल के दौरान बादलों की गर्जना और तेज हवाओं के आसार है, ऐसे में 3 और 4 मई को हल्की बारिश हो सकती है। इस बदलाव की वजह से 6 मई तक शहर का तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा।