ब्रेकिंग
ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस कारोबारियों को पड़ी जबरदस्त मार, Hotels खाली, इलाका सुनसान... मौसम को लेकर Latest Update, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश... पंजाब में पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, वारदात CCTV में कैद सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए Good News! बड़ा कदम उठाने जा रही पंजाब सरकार पंजाब सरकार ने गुरुवार को किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर 9वीं की Student को भगा ले गया युवक, फिर पिता को फोन कर...
मध्यप्रदेश

चोरी से पहले 5 बार किया प्रणाम और साफ कर दिए वहां रखे पैसे… फिर 5 बार प्रणाम कर हो गया फरार

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक अनोखा ओर अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर की चोरी करने से पहले भगवान के प्रति अनोखी श्रद्धा देखने को मिली. चोरी करने पहुंचे इस चोर ने हनुमान मंदिर में पहले और बाद में कुल दस बार बजरंगबली को प्रणाम किया. चोर की यह पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी चोर सोमवार रात के समय कोतवाली थाना क्षेत्र के सुनरहाई सराफा बाजार स्थित चौधरी मार्केट में बने हनुमान मंदिर में चोरी करने पहुंचा. मंदिर के अंदर पहुंचते ही उसने पहले बजरंगबली को पांच बार प्रणाम किया. इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. फिर दरवाजे के अंदर हाथ डालकर वहां रखे पैसे चुराए. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने भगवान को फिर से पांच बार प्रणाम किया और पैसे जेब में रखकर वहां से रफू चक्कर हो गया.

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस पूरी घटना का एक मिनट पांच सेकंड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर की आस्था और चोरी दोनों साफ दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में चोर को मंदिर में प्रवेश करते, बार-बार प्रणाम करते और पैसे चुराते हुए देखा जा सकता है. घटना के बाद मंदिर के पुजारी ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चोर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं.

स्थानीय लोग हैं हैरान

उन्होंने कहा कि चोर की गतिविधियों को देखकर यह स्पष्ट है कि वह मंदिर और भगवान के प्रति श्रद्धा तो रखता है, लेकिन इसके बाद भी कानून का उल्लंघन करने से नहीं चूका. स्थानीय लोग इस घटना को लेकर हैरान हैं. क्योंकि सराफा बाजार में इस तरह से चोरी होना सोना चांदी का व्यापार करने वाले दुकानदारों के लिए चिंता का विषय है. वहीं चोर की श्रद्धा भी लोगों को अचरज में डाल रही है.

हालांकि चोरी जैसी घटना से मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं. पुलिस अब आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि चोर का सुराग जल्द से जल्द लगाया जा सके.

Related Articles

Back to top button