हिमाचल प्रदेश
पहलगाम हमले में जान गवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये, इस राज्य में हुआ एलान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले में मारे जाने वालों में महाराष्ट्र के 6 लोग भी शामिल हैं. अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इन मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है. आज हुई कैबिनेट बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद ये एलान किया गया.
मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ राज्य सरकार इन परिवारों की शिक्षा और रोजगार पर भी ध्यान देगी. इस हमले में मारे गए पुणे के संतोष जगदाले की बेटी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कैबिनेट बैठक में की.