अलीगढ़ में महिला अफसर से छेड़छाड़, प्राइवेट पार्ट को छुआ, पति से की लूट… पुलिस बोली- दोनों पक्षों ने किया बवाल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक महिला अफसर के साथ छेड़खानी और लूट का मामला सामने आया है. महिला अफसर स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही थीं, तभी उनके ऊपर हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप एक वकील और उनके पांच बेटों पर लगा है. पुलिस ने पीड़ित महिला अफसर की शिकायत पर केस दर्ज किया है. वहीं, अधिवक्ता की तरफ से भी तहरीर दी गई है, जिसपर पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
पीड़ित महिला अलीगढ़ में पराग डेयरी में ऑडिट ऑफिसर हैं. उन्होंने अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके बेटों के खिलाफ थाना बन्ना देवी में छेड़खानी मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला अफसर ने आरोप लगाया है कि अधिवक्ता और उनके बेटों ने उसके साथ मारपीट की और उनके प्राइवेट पार्ट को छुआ है. पुलिस की ओर शिकायत पर जांच की जा रही है.पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने बवाल किया है. दोनों ओर से तहरीर दी गई थी, मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
अधिवक्ता पर मारपीट का आरोप
महिला अफसर ने बताया कि वह जीव दया फाउंडेशन से जुड़ी हुई है और आवारा जानवरों को खाना खिलाने का काम करती है. उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए अधिवक्ता मेघराज सिंह और उनके बेटे सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उनके द्वारा आरोप लगाया गया है कि वह घर के बाहर आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी, तभी यह लोग आए और उन्होंने गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया.
‘प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से किया टच’
आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके प्राइवेट पार्ट को गलत तरीके से टच किया और उनके पति के गले की सोने की चेन अंगूठी एवं अन्य चीजों को लूट लिया. पीड़ित महिला अफसर ने अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया किदोनों ओर से की गई शिकायत के आधार पर विवेचना की जा रही है. इस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.