ब्रेकिंग
नीमच कृषि मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टेंपो ने कुचला, मंदसौर से आया था उपज बेचने 27 साल की महिला का फंदे से लटकता मिला शव, जांघ पर लिखा सुसाइड नोट...मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप इंदौर नगर निगम के डंपर ने 6 साल की बच्ची को कुचला, मौके पर तोड़ा दम ‘अब मैं मंच पर नहीं बैठूंगा…’ बीच रैली में क्यों भड़क गए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह? यज्ञ करने से होगी बरसात? उज्जैन मंदिर पहुंचे साइंटिस्ट… रिसर्च से मिलेगा जवाब चोरी से पहले 5 बार किया प्रणाम और साफ कर दिए वहां रखे पैसे… फिर 5 बार प्रणाम कर हो गया फरार पहलगाम हमले में जान गवाने वाले लोगों के परिवार को मिलेंगे 50-50 लाख रुपये, इस राज्य में हुआ एलान अलीगढ़ में महिला अफसर से छेड़छाड़, प्राइवेट पार्ट को छुआ, पति से की लूट… पुलिस बोली- दोनों पक्षों ने कि... पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-स्पाईवेयर का इस्तेमाल गलत नहीं लेकिन… कपूर और खान ही नहीं, साउथ का सुपरस्टार भी था इस फिल्म का हिस्सा, फिर भी डूब गई 180 करोड़ में बनी मूव...
उत्तरप्रदेश

जामिया यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़, हॉस्टल का रसोइया गिरफ्तार

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के कैंपस में गेट के पास एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय’ है तथा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई.

जेएमआई के अधिकारी के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई जब एक छात्रा ने परिसर के गेट नंबर 8 के पास छेड़छाड़ की शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जामिया यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल और सुरक्षा दल ने सुरक्षा सलाहकार और चीफ प्रॉक्टर के साथ मिलकर तुरंत जामिया नगर थाने को जानकारी दी. पुलिस कर्मियों ने तुरंत यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है, और आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है तथा मामले की जांच जारी है.

हॉस्टल का रसोइया है आरोपी

जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान आबिद (22) पुत्र मोबिन, निवासी गांव भैसी, जिला नूह हरियाणा के तौर पर हुई है. जो J&K हॉस्टल मेस जामिया यूनिवर्सिटी में रसोइया के रूप में काम करता है. उसने एक छात्रा जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर की निवासी है और ओखला गांव में रहती है, उसके साथ छेड़छाड़ की.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने की गश्त

जेएमआई के बयान में कहा गया, यूनिवर्सिटी ने तत्काल स्थिति संभाल ली. आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने परिसर के कई चक्कर लगाए, हर नुक्कड़ और कोने पर गश्त की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परिसर शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे.

Related Articles

Back to top button