उत्तरप्रदेश
जामिया यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़, हॉस्टल का रसोइया गिरफ्तार

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के कैंपस में गेट के पास एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय’ है तथा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई.
जेएमआई के अधिकारी के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई जब एक छात्रा ने परिसर के गेट नंबर 8 के पास छेड़छाड़ की शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.