ब्रेकिंग
नाच रहे थे बराती, जश्न के बीच डॉक्टर ने की फायरिंग… बेटे को ही जा लगी गोली कर्नाटक: हिंदू वादी नेता सुहास शेट्टी की चाकू से गोदकर हत्या, मैंगलोर में तनाव; भारी फोर्स तैनात वक्फ कानून पर मुस्लिम पक्ष और केंद्र सरकार ने दे दिया जवाब, अब 5 मई को सुप्रीम कोर्ट में क्या होगा? खेसारी लाल के इस गाने ने 3 दिनों में बटोरे 20 लाख से ज्यादा व्यूज, यूट्यूब पर है ट्रेंडिंग वैभव सूर्यवंशी का भी डूब जाएगा करियर? राहुल द्रविड़ के रहते इन 3 युवा स्टार के साथ हो चुका है ऐसा Youtube भारत के लोगों को बना रहा है करोड़पति, 3 साल में दिए 21 हजार करोड़ रुपए किसने बनाया था पहला QR Code? UPI-Aadhaar और WhatsApp हर जगह होता है इस्तेमाल सुंदरकांड का एक प्रेरक प्रसंग : मैं न होता, तो क्या होता…ये प्रसंग सबको जरूर पढ़ना चाहिए PoK से पहले पाकिस्तान के इस शहर पर होगी भारत की स्ट्राइक, मिल रहे हैं 3 बड़े संकेत गर्मियों में इस तरह से स्टोर करें मखाने, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब
पंजाब

Punjab में जारी हुआ Alert, मौसम विभाग ने की बड़ी भविष्यवाणी

जालंधर:  गर्मी फिर से अपना रंग दिखाती नजर आ रही है, जिससे जनता का हाल बेहाल हो रहा है। राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विज्ञान विभाग के चंडीगढ़ केन्द्र द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक 3 दिनों के लिए यैलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसके चलते तापमान में बढ़ौतरी होगी। विभाग द्वारा हीट वेव (लू) की चेतावनी जारी की गई है, जिसके चलते बचाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में एकाएक मौसम बदलता हुआ नजर आएगा और गर्मी अपना प्रकोप दिखाएगी।

वहीं, रविवार को छुट्टी के चलते लोगों का आवागमन बेहद कम रहा जिससे सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। मौसम विभाग द्वारा 28 से 30 अप्रैल तक के लिए यैलो अलर्ट दिखाया गया है, लेकिन यह यैलो अलर्ट की प्रथम स्टेज होगी, इसमें फिलहाल तूफान आदि का अलर्ट नहीं रहेगा, लेकिन गर्मी का जोर देखने को मिलेगा। फिलहाल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 3 दिन के बाद भी लू का प्रकोप कम होने के आसार नहीं हैं। तापमान की बात की जाए तो बठिंडा पंजाब का सबसे गर्म शहर रहा जहां पर तापमान 43 डिग्री के करीब रिकार्ड हुआ। वहीं, लुधियाना में 41, फतेहगढ़ साहिब में 40 डिग्री सैल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं जालंधर का अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड हुआ।

तापमान ने एकाएक लगाई 4 डिग्री की छलांग
तापमान 
ने एकाएक 4 डिग्री की छलांग लगाई है, जोकि सामान्य तौर पर एकाएक देखने को नहीं मिलती। विशेषज्ञों द्वारा जारी किए आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले दिनों पंजाब का एवरेज तापमान 36 डिग्री तक रह गया था जबकि न्यूनतम तापमान में भी गिरावट रिकार्ड हुई थी, इसके चलते कई इलाकों में रात के समय ए.सी. बंद हो गए थे। अब गर्मी बढ़ने से तापमान में एकाएक इजाफा हुआ है और पंजाब का एवरेज तापमान 40 पार की छलांग लगा चुका है। इसके चलते अब फिर से ए.सी. की इस्तेमाल बढ़ेगा और बिजली की खपत में इजाफा देखने को मिलेगा।

मौसम के बदलते मिजाज में लापरवाही पड़ेगी भारी
मौसम 
की करवट के चलते अब फिर से गर्मी जोर पकड़ती नजर आएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब में तापमान एकाएक बढ़ता है और ऐसे में लापरवाही अपनानी भारी पड़ सकता है। जनता को सावधानी अपनाने की तरफ जागरूक होने की जरूरत है। जब तेज गर्मी पड़ती है तो मौसम का मिजाज बदला हुआ होता है। ऐसे में लापरवाही अपनाने वालों को भारी परेशानियां पेश आ सकती है।

Related Articles

Back to top button