ब्रेकिंग
सिवनी में भाजपा नेता समीर अग्रवाल पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको कि... 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो ज... आतंकी हमले के बाद पहलगाम में दिखी थोड़ी चहल-पहल, पहुंचने लगे पर्यटक; होटल वाले भी दे रहे ऑफर लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये... बेसमझ-बेसुरा आदमी… पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा कराची में धारा 144 लागू… किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान? खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह ... सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम
सिवनी

सिवनी में भाजपा नेता समीर अग्रवाल पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

पूर्व नियोजित साजिश की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्र चंडिका, सिवनी। सिवनी शहर में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब भाजपा के वरिष्ठ नेता समीर अग्रवाल पर कुछ अज्ञात युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला बबरिया रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के सामने उस वक्त हुआ, जब समीर अग्रवाल कांग्रेस से जुड़े स्थानीय नेता नीलम बघेल और दो अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर लौट रहे थे। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।
हमले की पूरी घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 अप्रैल की रात करीब 11 बजे समीर अग्रवाल अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर नीलम बघेल और दो अन्य साथियों के साथ नगर पालिका के ज्यारत नाका से लौट रहे थे। जैसे ही वे विशाल मेगा मार्ट के पास पहुंचे, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार करीब सात से आठ अज्ञात युवक अचानक रास्ता रोककर उनकी कार के सामने आ गए।
बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक से उतरते ही गाली-गलौज करते हुए सीधे समीर अग्रवाल की कार के पास पहुंचे और उन्हें बाहर निकलने को मजबूर किया। जैसे ही वे कार से उतरे, उन पर अचानक हमला बोल दिया गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों और हाथों से उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जब नीलम बघेल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें भी निशाना बनाया गया और जान से मारने की धमकी देकर हमलावर मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध युवक
घटना के दौरान एक पीली टी-शर्ट पहने युवक की उपस्थिति सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से देखी गई है। वह पूरी वारदात के दौरान घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन न तो हमले को रोकने की कोशिश की और न ही किसी को मदद के लिए बुलाया। पुलिस इस युवक की भूमिका की जांच कर रही है कि क्या वह हमलावरों में शामिल था या किसी अन्य मकसद से वहां मौजूद था।
पूर्व नियोजित साजिश की आशंका
हमले के बाद पीड़ितों द्वारा कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित प्रतीत होता है, क्योंकि चार लोगों में केवल समीर अग्रवाल और नीलम बघेल को ही निशाना बनाया गया। इससे यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या हमलावरों को पहले से ही जानकारी थी कि वाहन में कौन-कौन सवार है।
पुलिस कर रही है गंभीरता से जांच
सिवनी पुलिस अधीक्षक ने घटना को गंभीरता से लेते हुए , जो सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हमलावरों की पहचान में जुटा है। सूत्रों के अनुसार कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सियासी हलकों में हलचल
घटना के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी बयान आया है कि नीलम बघेल पर हुआ हमला निंदनीय है और प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
सिवनी में घटित यह हमला न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजनीतिक व्यक्तित्व अब आम रास्तों पर भी सुरक्षित नहीं हैं। घटना की पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button