दो दिन में किसानों को काटनी होगी गेहूं! अब सामने आई ये Update

अमृतसर: डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने चल रही चर्चा कि बार्ड सिक्योरटी फोर्स ने सीमावर्ती गांवों में यह घोषणा करवाई है कि कंटीली तार से पार वाली गेहूं दो दिन में कर ली जाए, बारे स्थिति स्पष्ट करते कहा कि बी.एस.एफ. ने ऐसी कोई भी घोषणा गांवों में नहीं करवाई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में बी.एस.एफ. के सीनियर अधिकारियों से बात की है और उन्होंने ऐसी खबरों को निराधार बताया है तथा कहा है कि बी.एस.एफ. ने गांवों में ऐसी कोई घोषणा नहीं करवाई है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें तथा अगर कोई ऐसी खबर किसी भी सूत्र से आपको मिलती है तो उसे अपने हलके के पटवारी, तहसीलदार या जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी से इस बारे में स्पष्टीकरण अवश्य लें। उन्होंने सोशल मीडिया और मीडिया प्रतिनिधियों को भी हिदायत की कि वह ऐसे मौको पर भ्रामक खबरें न चलाए तथा संयम बरतने के निर्देश दिए।