ब्रेकिंग
ऐसे आएगी मौत सोचा न था, लिफ्ट लेकर जा रही महिला के साथ दर्दनाक हादसा Verka प्लांट का सहायक प्रबंधक रंगे हाथों काबू, कर रहा था ये घिनौना काम पंजाब-चंडीगढ़ में महंगा हुआ दूध, यहां चैक करें नए Rate, कल से होंगे लागू AAP नेता की बेटी की Canada में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस कारोबारियों को पड़ी जबरदस्त मार, Hotels खाली, इलाका सुनसान... मौसम को लेकर Latest Update, तेज हवाओं के साथ होगी बारिश... पंजाब में पेट्रोल पंप पर लुटेरों ने बोला धावा, वारदात CCTV में कैद सरकारी नौकरी के चाहवानों के लिए Good News! बड़ा कदम उठाने जा रही पंजाब सरकार पंजाब सरकार ने गुरुवार को किया छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर 9वीं की Student को भगा ले गया युवक, फिर पिता को फोन कर...
लाइफ स्टाइल

भृंगराज का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, लोग पूछेंगे घने-लंबे बालों का राज

बालों के झड़ने की समस्या से आजकल ज्यादातर लोग परेशान मिल जाते हैं. इसके पीछे की वजह है सही खानपान न होना और पॉल्यूशन, मिलावट जैसी चीजें. झड़ते बालों को रोकने और ग्रोथ अच्छी करने के लिए लोग हजारों के प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं. वहीं नेचुरल चीजें भी बालों के लिए काफी करागर होती हैं और इस बारे में भृंगराज की बात हो तो सभी को पता होगा कि ये बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है. ये एक ऐसा पौधा है जिसके औषधीय गुण बालों को न सिर्फ झड़ने से रोकते हैं, बल्कि ग्रोथ भी अच्छी होती है और बाल घने भी होते हैं. मार्केट में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स में भी इसके इस्तेमाल का दावा किया जाता है, लेकिन जरूरी नहीं है कि उससे आपको पूरा फायदा मिले, इसलिए आप भृंगराज की पत्तियों और इससे बने पाउडर को अलग-अलग तरीकों से बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और हेयर प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं.

भृंगराज एक ऐसा पौधा है जो आसानी से मिल जाता है. ये एक औषधीय गुणों से भरपूर ऐसी जड़ी-बूटी है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों की हेल्दी बना सकती है. चलिए जान लेते हैं कि किस तरह से आप भृंगराज को बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं.

हेयर मास्क बनाकर लगाएं

आप किसी पंसारी की दुकान से भृंगराज का पाउडर ले आएं या फिर अगर पौधा मिल जाए तो इसकी पत्तियों को सुखाकर पाउडर बना सकते हैं. इसे पाउडर में दही और एलोवेरा जेल डालें. अगर आपके पास आंवला पाउडर हो तो उसे भी एड कर सकते हैं, जिससे इस हेयर मास्क के फायदे कई गुना बढ़ जाएंगे. इस मास्क को जड़ से सिरों तक अप्लाई करें और कम से कम डेढ़ घंटे के बाद बालों को हर्बल शैंपू से धो लें. इस पैक को आप हफ्ते या 15 दिन में लगा सकते हैं.

तेल के साथ मिलाकर लगाएं

बालों में शैंपू करना हो तो उससे एक दिन पहले रात में या फिर शैंपू से दो घंटे पहले नारियल के तेल में भृंगराज पाउडर मिलाकर स्कैल्प और बालों पर अप्लाई करके छोड़ दें. इस तरह से आप हफ्ते में दो से तीन बार इस रेमेडी को दोहरा सकते हैं, जिससे आपको काफी अच्छी रिजल्ट मिलेगा.

भृंगराज का पानी स्कैल्प पर लगाएं

आप भृंगराज की पत्तियों को पानी में उबालकर उससे बाल धो सकते हैं या फिर इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में भरकर स्टोर कर लें और शैंपू से दो घंटे पहले हर बार अपनी स्कैल्प पर रूई की मदद से लगाएं या फिर स्प्रे करें. इससे भी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

भृंगराज के तेल से करें मसाज

आप घर पर भृंगराज का तेल बनाकर रख सकते हैं. नारियल के तेल में भृंगराज की पत्तियों को डालकर 10 से 15 मिनट पकाएं और फिर इसे बोतल में भर लें. इस तेल से हफ्ते में दो बार स्कैल्प की मसाज करें और दो घंटे बाद बालों को धो दें.

भृंगराज का करें सेवन

आप Edible भृंगराज पाउडर मंगा सकते हैं और इसका सेवन कर सकते हैं, जिससे बालों की समस्याएं तो खत्म होंगी ही साथ में सेहत को भी फायदा होगा. हालांकि इसके लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button