ब्रेकिंग
सिवनी में भाजपा नेता समीर अग्रवाल पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको कि... 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो ज... आतंकी हमले के बाद पहलगाम में दिखी थोड़ी चहल-पहल, पहुंचने लगे पर्यटक; होटल वाले भी दे रहे ऑफर लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये... बेसमझ-बेसुरा आदमी… पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा कराची में धारा 144 लागू… किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान? खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह ... सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम
हिमाचल प्रदेश

जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, सोशल एक्टिविस्ट को भी नहीं बख्शा, कुपवाड़ा में गुलाम रसूल मगरे पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी नाकाम हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इस हमले में 45 वर्षीय एक सोशल एक्टिविस्ट घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने शनिवार देर रात सोशल एक्टिविस्ट गुलाम रसूल मगरे पर कंडी खास स्थित उनके आवास के अंदर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि गुलाम रसूल मगरे इस गोलीबारी में घायल हो गए, इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आतंकवादियों ने सोशल एक्टिविस्ट को क्यों निशाना बनाया.

आतंकवादियों के घर किए गए ध्वस्त

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में 22 अप्रैल को हमला किया गया. इस हमले में 2 विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों की जान चली गई. इसी के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया है, जहां एक तरफ वीजा रद्द कर दिया गया है. वहीं, दूसरी तरफ कई आतंकवादियों का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है.

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, कश्मीर में अधिकारियों ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू कर दी है, आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है, ठिकानों पर छापेमारी की गई है और पूछताछ के लिए सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्करों को हिरासत में लिया गया है.

6 घरों पर लिया गया एक्शन

पिछले 48 घंटों के अंदर, आतंकवादियों या उनके सहयोगियों के 6 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है, अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों के अनुसार, ध्वस्त किए गए घरों में पुलवामा का अहसान उल हक भी शामिल था, जिसने 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी और हाल ही में घाटी में घुसपैठ की थी. शोपियां से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के वरिष्ठ कमांडर शाहिद अहमद कुट्टय, वर्षों से राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल था और कुलगाम के जाकिर अहमद गनी, कथित आतंकी संबंधों के लिए 2023 से निगरानी में हैं. इन सभी के घरों पर एक्शन लिया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के कालारूस इलाके में फारूक अहमद तेदवा और मिस्किन अहमद तेदवा के घर पर भी एक्शन लिया गया है. इसी के साथ भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है और पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे हमलों का जवाब दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button