ब्रेकिंग
दो दोस्तों के काटे प्राइवेट पार्ट, फिर जान से मार डाला, गार्ड का भी किया मर्डर… राजस्थान के साइको कि... 8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो ज... आतंकी हमले के बाद पहलगाम में दिखी थोड़ी चहल-पहल, पहुंचने लगे पर्यटक; होटल वाले भी दे रहे ऑफर लड़का-लड़की थे राजी, घर वालों को भी नहीं था कोई ऐतराज… फिर भी शादी में फंस गया पेंच, निकालना पड़ा ये... बेसमझ-बेसुरा आदमी… पहलगाम हमले पर ऐसा क्या बोले मणिशंकर अय्यर कि कांग्रेस नेता ने ही लताड़ा कराची में धारा 144 लागू… किस हमले से बचने की तैयारी कर रहा है पाकिस्तान? खून खौल रहा, न्याय मिलकर रहेगा… पहलगाम हमले पर मन की बात में पीएम मोदी का सीधा मैसेज महिला टीचर की लूट गई जमापूंजी! डिलीवरी ब्वॉय ने शिक्षिका को झांसे में लेकर किया बड़ा कांड, जानकर रह ... सुहागरात के दिन ही दूल्हे की मौत, हो गया ये दर्दनाक हादसा, परिवार में पसरा मातम स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 लड़के और 2 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
दिल्ली/NCR

41 डिग्री पारे के बीच दिल्ली को राहत! आसमान में छाए घने बादल, बारिश के आसार

दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. बीते कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच शनिवार को अचानक से आसमान में घने बादल छा गए. बादलों को देखते हुए बारिश के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. किसी भी समय दिल्ली में बारिश शुरू हो सकती है. बता दें कि आज दोपहर तक दिल्ली में चितचिलाती धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री के आसपास था, लेकिन दोपहर तीन बजे के करीब अचानक से आसमान में बादल छा गए और ठंडी-ठंडी हवाएं चलने लगीं.

बता दें कि बीते कुछ दिन से दिल्ली में पारा 41 डिग्री के आसपास है. दिन में सूरज आग उलग रहा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग दिन में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. सड़कों पर भी दिन में भीड़ कम ही दिखाई दे रही है. वहीं जो बाहर निकल भी रहे हैं, वह मुंह में गमछा या धूप से बचने के लिए छाता लेकर निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब अप्रैल महीने में ही गर्मी का ये हाल है तो मई और जून के महीने में क्या होगा.

पारा पहुंचा 41 डिग्री सेल्सियस के पार

बीते गुरुवार को IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 26 और 27 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ेगी. पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते गुरुवार को पारा 41.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. दिन में चिलचिताली धूप निकली थी और लू भी चल रही थी. गर्म हवा के थपेड़ों से लोग खासा परेशान थे. रास्ते में जगह-जगह अपने वाहन रोक लोग आराम करते दिखे.

अचानक मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल

वहीं शनिवार को भी दिन में तेज धूप निकली थी. पारा भी 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, लेकिन अचानक तीन बजे के आसपास मौसम ने करवट बदल ली. चिलचिलाती धूप के बीच अचानक से आसमान में बादल छा गए. बारिश के आसार नजर आने लगे. हालांकि मौसम विभाग ने पहले से बारिश का अनुमान नहीं जताया था. फिलहाल अभी भी आसमान में बादल छाए हैं और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button