इतना मारा, इतना मारा कि बल्ला ही टूट गया, केएल राहुल कर रहे बड़े मैच की घनघोर तैयारी

IPL 2025 में केएल राहुल के बल्ले से किस कदर रन बरस रहे हैं, ये बताने की जरूरत नहीं. कभी ओपनिंग तो कभी नंबर 4 की पोजिशन, हर रोल में राहुल अपनी नई आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिट बैठते दिखे हैं. IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस में आगे चल रही है और उसमें भी केएल राहुल के रोल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. लेकिन, प्लेऑफ की रेस में दौड़ना और प्ले ऑफ का टिकट हासिल करने में थोड़ा तो फर्क होता है. केएल राहुल का इरादा दिल्ली की टीम के लिए उसी फर्क को मिटाने का है. जिस वजह से वो अगले होने वाले एक बड़े मैच की घनघोर तैयारी कर रहे हैं. तैयारी कुछ ऐसी चल रही है कि गेंद को मार-मारकर उन्होंने अपना बल्ला तक तोड़ लिया है.
दो टुकड़ों में बंटा केएल राहुल का बैट
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल की जोरदार बैटिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. उस वीडियो में फ्रेंचाइजी ने खास तौर पर उस मूमेंट को हाईलाइट किया, जब राहुल के बल्ले के टूटकर दो हिस्से हो गए. दरअसल, केएल राहुल गेंद को लंबी यात्रा पर भेजना चाहते थे. इस कोशिश में उन्होंने गेंद पर करारा प्रहार किया. वीडियो देखकर पता चलता है कि गेंद दूर तो गई मगर उनका बल्ला बीच से टूटकर बिखर गया.
टूटे बल्ले पर अक्षर पटेल का रिएक्शन
बल्ला टूटने के बाद केएल राहुल काफी देर तक उसे निहारते रहे.और, फिर उस पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का रिएक्शन भी आया. केएल राहुल के टूटे बल्ले का हैंडल पकड़े अक्षर पटेल अपने साथी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स से कहते हैं कि मेरा नया बैट देखो. अक्षर हंसते हुए कहते हैं ये मंगूज बैट की तरह लग रहा है.
कब, कहां और किससे है बड़ा मैच?
अब सवाल है कि केएल राहुल किस बड़े मैच की तैयारी में अपना बल्ला तोड़ बैठे? तो वो मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स का RCB से 27 अप्रैल को होना है. IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों को 12-12 अंक हैं. मगर बेहतर रन रेट के आधार पर दिल्ली की टीम दूसरे नंबर पर है जबकि RCB तीसरे स्थान पर. अब अगर दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के टिकट के और करीब पहुंचना है तो उसे 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम पर RCB को हराना होगा, जिसमें केएल राहुल की भूमिका बेहद अहम होगी.