पहलगाम अटैक के बाद निशाने पर कश्मीरी छात्र, उत्तराखंड में मिली धमकी; वायरल हो रहे सोशल मीडिया पोस्ट

कश्मीर में अनंतनाग के पहलगाम में आतंकी हमले का खामियाजा देश के विभिन्न हिस्सों में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को भी भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से भी सामने आया है. यहां सोशल मीडिया में कश्मीरी छात्रों के खिलाफ एक के बाद एक कई पोस्ट देखने को मिले हैं. उन्हें तुरंत देवभूमि छोड़ कर चले जाने को कहा गया है. हालांकि इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर हरकत में आई पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
पुलिस ने इस तरह के पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने के साथ ही लोगों को हिदायत दी है कि ऐसा ना करें. पुलिस ने माना है कि पहलगाम हमले से लोगों में आक्रोश है, लेकिन इसके लिए निर्दोष लोगों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए. पुलिस ने चेतावनी दी है कि जो भी ऐसा करेगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. इसी के साथ पुलिस ने कश्मीरी छात्रों को भरोसा दिया है कि वह देहरादून में पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पुलिस ने इन छात्रों की सुविधा के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
पुलिस ने हटवाए सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें कि देहरादून समेत उत्तराखंड के कई शिक्षण संस्थाओं में बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया में इन सभी छात्रों को देवभूमि छोड़ कर चले जाने को कहा गया था, लेकिन यह सभी पोस्ट सोशल मीडिया से हटवा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के पोस्ट से माहौल खराब हो सकता है. हालात को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. माहौल पर नजर रखने के लिए पुलिस ने अपने सोशल मीडिया सेल, इंटेलिजेंस और जनसंपर्क विभाग को भी अलर्ट कर दिया है.
कश्मीरी छात्रों में डर का माहौल
इस तरह के सोशल मीडिया पोस्ट आने के बाद कश्मीरी छात्रों में भी डर का माहौल है. हालात को देखते हुए जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन ने कश्मीरी छात्रों को भरसक अपने घर या हॉस्टल में ही रहने की सलाह दी है. एसोसिएशन के राष्ट्रीय समन्वक नासिर खुएहामी ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कश्मीरी छात्रों को सलाह दी है कि बहुत जरूरी ना हो तो वह अपने हॉस्टल से बाहर ना निकले और किसी विवाद में ना पड़े. उन्होंने पहलगाम अटैक की निंदा करते हुए कहा कि उनका संगठन देश और सरकार के साथ है.