ब्रेकिंग
सिवनी में महिलाओं ने पहलगाम आतंकी हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन? बिहार: नौकरी हो तो ऐसी! घर बैठी रही नर्स, तीन साल तक आती रही सैलरी, इंक्रीमेंट भी मिला कहीं चलेगी लू तो कहीं होगी बारिश, जानें-देशभर में गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम न खोले जाएंगे गेट और न होगी कोई सेरेमनी…अटारी बॉर्डर पर PAK के साथ सभी रस्म खत्म पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी? सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान! पहलगाम हमले के बाद वकील एपी सिंह का दावा, बताया अलग मामला 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला...
मध्यप्रदेश

मैं तो क्रिश्चियन हूं…सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के ताबूत से लिपटकर रोई पत्नी

इंदौर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मध्य प्रदेश के इंदौर के सुशील नथानियल को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुशील की पत्नी पति के ताबूत से लिपटकर फूट फूटकर रोई। उन्होंने कहा कि मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। मैं अपने पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर बुधवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंचा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

वहीं गुरुवार सुबह इंदौर के जूनी कब्रिस्तान में सुशील के पार्थिव शरीर को ईसाई रीति रिवाज से दफनाया गया। मृतक सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि मैं मेरे पति को जैसा लेकर गई थी वैसा वापस नहीं ला पाई। मेरे पति ने मेरी जान बचाने के लिए अपने सीने पर गोली खाई। पत्नी ने रोते हुए बताया कि वहां तीन छोटी उम्र के लड़के आए और पति पर बंदूक अड़ाकर कर कहा कि कलमा पढ़ो। सुशील ने कहा कि मैं तो क्रिश्चियन हूं मुझे कलमा पढ़ना नहीं आता। इतना सुनते ही उन्होंने पति को धक्का दिया और सीने में गोली मार दी।

सुशील की अंतिम विदाई में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक रमेश मेंदोला मौजूद रहे। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सब देशवासियों को एक होने की आवश्यकता है।

इस दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा। पत्नी अपने पति सुशील के ताबूत से लिपट गई और फफक फफक को रोने लगी। यह भावुक पल देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई। बता दें कि सुशील नथानियल अलीराजपुर जिले में स्थित LIC की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे चार दिन पहले ही पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे ऑस्टिन (21) के साथ कश्मीर गए घूमने गए थे। जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी करती है। मूल रुप से अलिराजपुर जिले के रहने वाला परिवार इन दिनों इंदौर के वीणानगर में रहता है।

Related Articles

Back to top button