मध्यप्रदेश
शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला..

सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक पलट गया और उसमें भीषण आग लग गई, इस घटना में ड्राइवर जिंदा जल गया है।
सीहोर में कोठारी के पास की यह घटना है। जहां शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। ट्रक में भीषण आग लग गई थी। ट्रक के अंदर बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी।
मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया गया है कि इस ट्रक के अंदर लाखों रुपए की एक ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था।