मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप

IPL 2025 का अभी आधा सीजन खत्म हुआ है. इस बीच अचानक मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए जाने लगे हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के मुकाबले ईशान किशन के आउट देने को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. वो बिना किसी अपील के पवेलियन लौट गए थे. बाद में स्निको मीटर से पता चला कि उनके बल्ले से गेंद का संपर्क नहीं हुआ था और वो वाइड थी. सबसे हैरानी की बात ये है कि मुख्य अंपायर विनोद सेशन ने भी उन्हें नहीं रोका. वो भी पहले कन्फ्यूज नजर आए और फिर आउट का इशारा कर दिया. अब फैंस विनोद सेशन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया है कि मुंबई इंडियंस के पक्ष में गए हर गलत फैसले का तार उनसे ही क्यों जुड़ रहे हैं?
सेशन के 3 विवादित फैसले
ईशान किशन के विवाद के बाद कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि अभी तक 3 ऐसे फैसले सामने आए हैं, जो गलत थे और मुंबई के पक्ष में थे. इन तीनों ही बार विनोद सेशन ही मुख्य अंपायर थे. ये महज संयोग है या किसी और चीज की ओर इशारा कर रहा है. इसका मतलब है कि वो दबी हुई आवाज में अंपायर विनोद सेशन और मुंबई इंडियंस पर फिक्सिंग के आरोप लगाने की कोशिशि कर रहे हैं.
फैंस के अनुसार पहला मामला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ देखने को मिला था. जब विनोद सेशन ने LBW कॉल पर आउट दे दिया था, जबकि गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी. हालांकि, रिव्यू लेने के बाद ये फैसला पलट गया था. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने रोहित शर्मा को LBW की अपील नॉटआउट दिया था.
इस दौरान गेंद का इम्पैक्ट और पिचिंग दोनों ही लाइन में थी. इस बार भी केएल राहुल ने रिव्यू लेकर फैसले को पलटने पर मजबूर कर दिया था. अब तीसरा मामला ईशान किशन का देखने को मिला, जब बिना किसी अपील के उन्होंने हाथ खड़े कर दिए. बता दें ये सारे आरोप फैंस की ओर से लगाए जा रहे हैं. इसमें हम किसी भी बात का दावा नहीं करते हैं.
SRH vs MI मैच में फिक्सिंग के आरोप?
ईशान किशन के विकेट से बवाल मच गया है और अंपायर के साथ SRH vs MI मैच फिक्स होने के आरोप लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई यूजर्स ने इस मैच में दोनों टीमों और खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगा दिए. ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि ईशान किशन इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. वो 7 साल तक इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे और इसी बार वो टीम से अलग हुए थे. ऐसे में फैंस ईशान पर पुरानी टीम की मदद का आरोप लगाने लगे.