ब्रेकिंग
माता-पिता मुझे सोशल मीडिया नहीं चलाने देते… कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची बच्ची एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 मई में हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धा... इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ...
सिवनी

सिवनी के समीर को आतंकियों ने मारी गोली, देर रात कोलकता पहुंचेगी पार्थिव देह

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी। अपनी शिक्षा दीक्षा सिवनी में ही पूरी करने वाले सिवनी के मूल निवासी समीर वरन गुहा को काश्मीर के पहलगांव में गत दिवस हुए आतंकी हमले में गोली मार दी गई, जिससे उनका निधन हो गया। उनकी पार्थिव देह देर रात कोलकता पहुंचेगी, देर रात ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
11 अक्टूबर 1970 को सिवनी में ही जन्मे समीर गुहा की प्राथमिक शिक्षा सिवनी के महात्मा गांधी स्कूल में हुई। छटवीं से बारहवीं तक की उनकी शिक्षा मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला सिवनी में और इसके उपरांत उन्होंने बीएससी की पढ़ाई शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की।
उनका चयन केंद्र सरकार के नेशनल सेंपल सर्वे आर्गनाईजेशन (एनएसएसओ) में हुआ जहां वर्तमान में वे प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के पद पर पश्चिम बंगाल के कोलकता में पदस्थ थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि वे हर साल गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ भ्रमण पर जाया करते थे।
उनका बचपन गणेश चौक से बरघाट रोड पर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर के बाजू वाले घर में बीता और उसके बाद उनके परिजन बारापत्थर की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में मरहाई माता मंदिर के सामने निवास करने लगे। पारिवारिक सूत्रों ने  बताया कि आतंकवादियों ने उनसे उनका परिचय पूछा और उसके उपरांत उन्हें गोली मार दी।
आपके पिता स्व. अजीत वरन गुहा के द्वारा सत्तर के दशक तक बारापत्थर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सामने होटल पथिक का संचालन किया, जो उस दौर की मशहूर होटल्स में शुमार थी। अजीत वरन गुहा के द्वारा नब्बे के दशक में जबलपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र के विशेष प्रतिनिधि के बतौर भी काम किया।
आपके दो चाचा और तीन बुआ हैं। जिनमें से एक चाचा देवलोकगमन कर चुके हैं। आपकी बुआ सिवनी की महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तो एक सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षिका थीं। आपके अग्रज महाराष्ट्र बैंक में प्रबंधक हैं।
परिवारिक सूत्रों ने बताया कि अपकी पार्थिव देह देर रात तक कोलकता पहुंचेगी जहां रात में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।
राष्ट्र चंडिका न्यूज़, परिवार इस दुख की घड़ी में परिजनों को गहन दुख सहने की क्षमता ईश्वर से प्रदान कर दिवंगत आत्मा की चिरशांति की कामना ईश्वर से करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button