ब्रेकिंग
बोलने से डर नहीं… दिलजीत के बाद पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करेगा ये सिंगर, तैयार है तगड़ा प्लान टीम इंडिया से बाहर होते ही नीतीश रेड्डी पर केस दर्ज, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप गाजा की इन जगहों पर हर दिन के 10 घंटे रुकेगी बमबारी, इजराइल ने सहायता के लिए रूट किए निर्धारित पेट्रोल पंप खोलकर कर सकते हैं मोटी कमाई! जानिए कितना लगेगा निवेश और कैसे मिलेगा लाइसेंस AI, ऐप्स और बदलावों की भरमार! जानें इस हफ्ते की 5 धमाकेदार टेक अपडेट्स 29 या 30 जुलाई… नाग पंचमी कब है? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन! बच्चों का दोस्त बनने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये 7 तरीके, रिश्ता बना रहेगा मजबूत BRS का BJP में मर्जर… भाजपा सांसद का सनसनीखेज दावा, विलय की शर्त भी बताई, सवालों में KTR ओडिशा: पुरी-कोणार्क मरीन ड्राइव पर हादसा, रिवर्स करते हुए नदी में गिरी कार, गाड़ी में बैठे थे BDO और... दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, इन 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर फिर आने वाली है आफ...
सिवनी

अनाधिकृत रूप से नहर से पानी लेने को लेकर संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

सिवनी शाखा नहरवैनगंगा नदी किनारे एवं संजय सरोवर डूब क्षेत्र के 79 ग्रामों में रहेगा प्रभावी

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: नगरपालिका सिवनी एवं बण्डोल मल्टीपल विलेज स्कीम के अंतर्गत आने वाले कुल 210 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति / जल की कमी होने से जल आपूर्ति हेतु माचागोरा बांध, जिला-छिन्दवाडा से संजय सरोवर बांध (भीमगढ़) जिला सिवनी में पेयजल के उपयोग के लिए 19 अप्रैल 2025 को पानी छोड़ा जा रहा है।

      कलेक्‍टर एवं जिला दण्डाधिकारी संस्कृति जैन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में प्रदत्त किये गये अधिकार को प्रयोग में लाते हुए सिवनी शाखा नहर अंतर्गत आने वाले ग्राम (कोहका. सुकरी, कमकासुर, नैनपार, पीपरडाही, चारगांव, फुलारा, करहैया, कारीरात, लखनवाडा, पिंडरई, गुंदरई, मंडारपुर, चावडी एवं वैनगंगा नदी के किनारे आने वाले ग्राम बखारी, चारगांव, दुकली, मोठार, उमरिया, गोरखपुर, जुरतरा, अलोनिया, बंडोल, गंगेरूआ, राहीवाड़ा, कोठिया, गरठिया, गंगई, दिघोरी, छुहाई, घोटी, कुदवारी, चौड़ा, सापापार, मुंगवानी, पुसेरा, भाटीवाड़ा, खैरीकलां, खापा, धतुरिया, जैतपुरकला, सरगापुर, संगई, हिवरा, कोनियापार, लोनिया, परतापुर, बम्होड़ी, लखनवाड़ा, फरेदा, पायलीकलां, पायलीखुर्द, खैरी, भटमतरा, पाड़ीवाड़ा, जूनापानी, दानीमेटा, लुड़गी, अंधयारी, गहरानाला रैयत, खुरसीपार एवं संजयसरोवर बांध के डूब क्षेत्र के ग्राम तिन्सा, चन्देनी, डुंगरिया छपारा, छपारा, सादकसिवनी, देवरीकलां, माल्हनवाडा, गोहना, सुआखेडा, गंगईरैयत, खैरीटोला, गोकलपुर, गाडाघाट, झिलमिली, पिण्डरई, खैरी, सिमरिया, छपाराखुर्द उक्त ग्रामों में नहर एवं वैनगंगा नदी में छोडा गया जल का उपयोग सिंचाई व्यवस्था हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित करने के आदेश जारी किये हैं। इस दौरान पानी के बहाव के समय कृषि उपयोग हेतु विधुत कृषि फिडर पूर्णतः बंद रहेगा। नहर एवं नदी के पानी का उपयोग केवल आवश्यक दैनिक उपयोग एवं पेयजल के अतिरिक्त अन्य कार्यों हेतु पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

      यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से सिवनी जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रभावशील होगा तथा आदेश का उल्लंघन करने पर भा.न्या.सं. की धारा 223 के अन्तर्गत दण्डित किया जाएगा। यह आदेश 15 मई 2025 तक प्रभावशील रहेगा। उक्त आदेश से किसी को भी कोई आपत्ति हो तो कार्यालयीन दिवस में कार्यालयीन समय पर का उपस्थित होकर कलेक्टर न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकतें हैं।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button