नरवाई जलाने को लेकर बरघाट के 04 कृषकों को जारी हुआ नोटिस

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट संदीप श्रीवास्तव ने फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने को लेकर तीन किसानों को नोटिस जारी कर 28 अप्रैल को उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं कि क्यों न उन पर नरवाई न जलाने के दिशा निेर्देशों के उल्लंघन करने पर अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाए।
जिसमें तहसील बरघाट के ग्राम सेलुआकला की कृषक श्रीमती खेलन बाई द्वारा भूमि खसरा नंबर 164 रकबा 0.70 हेक्टेयर पर नरवाई जलाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। जवाब समाधान कारक न होने पर प्रतिएकड़ 2500 रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया जायेगा। इसी तरह ग्राम सेलुआकला के कृषक श्री रामनाथ पंचेश्वर एवं श्रीमती बरखा राहंगडाले की भूमि खसरा नंबर 314/3 का रकबा 1.40 हेक्टेयर एवं खसरा क्रमांक 314/1, 314/2 का रकबा 1.45 एवं 1.40 हेक्टेयर भूमि पर नरवाई जलाने पर प्रति एकड 2500 रूपये अर्थदण्ड का नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह ग्राम सेलुआकला के कृषक दुर्गेश पटेल की भूमि खसरा नंबर 292कुल रकबा 0.80 हेक्टेयर भूमि पर नरवाई जलाने पर प्रतिएकड 2500 रूपये मान से अर्थदण्ड आरोपित करने का नोटिस जारी किया गया है।