सिवनी
सिवनी की अनुप्रिया शालेय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना, मध्यप्रदेश का करेंगी प्रतिनिधित्व

राष्ट्र चंडिका न्यूज़,सिवनी: सिवनी की होनहार खिलाड़ी अनुप्रिया कौरव, जिन्होंने जबलपुर में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से बालिका सीनियर अंडर-19 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय चयन प्राप्त किया था, अब राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने सिवनी से रवाना हो चुकी हैं।
यह प्रतियोगिता 30 अप्रैल से 5 मई तक दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें अनुप्रिया मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। प्रतियोगिता से पूर्व वह 23 से 27 अप्रैल तक ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगी। अनुप्रिया को यह सफलता उनके समर्पण, निरंतर अभ्यास और उनके प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली है।