ब्रेकिंग
जामिया यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़, हॉस्टल का रसोइया गिरफ्तार लालू यादव के परिवार की अजब लीला…ताड़ी पर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर साधा निशाना किसी भ्रम में न रहे पाकिस्तान…बातचीत का वक्त खत्म, पहलगाम हमले पर भड़के फारूक अब्दुल्ला 2 दिन बाद अनुराग गुप्ता नहीं होंगे झारखंड के DGP, केंद्र सरकार ने लगाई रोक नीचे आतंकी बरसा रहे थे गोलियां, ऊपर जिपलाइन ऑपरेटर चिल्ला रहा था ‘अल्लाह हू अकबर’… अब पूछताछ में खुल... दिल्ली से UP तक चलेगी धूल भरी आंधी… पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने राज्य के मौसम का ह... धर्म का हवाला देकर पिता ने मांगी बच्ची की कस्टडी, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नहीं सुनी बेदम है शरीफ का ना’PAK’… भारत के वार का नहीं कर सकेगा पलटवार, इन चार पॉइंट में छिपा है सच जम्मू-कश्मीर: पहलगाम घटना के बाद बढ़ी घाटी की सुरक्षा, 33 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार… पहलगाम आतंकी हमले पर जवाब देने के लिए विपक्ष की मांग
पंजाब

Gold ने तोड़े सारे Record, नई कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

इस साल की शुरूआत में सोने और चांदी की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने (Gold) की कीमतों ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। बता दें कि सोने की कीमतों मे उछाल ने MCX पर भी नया रिकॉर्ड बनाया है। सोने का शादियों, त्योहारों और पूजा-पाठ जैसे हर खास मौके पर इसका महत्व होता है। आजकल सोने की चमक के साथ-साथ इसकी कीमतें भी आसमान छू रही हैं।

अगर बात करें तो 22 अप्रैल को जालंधर में सोने की कीमत 1 लाख रुपए को पार कर गई। 24 कैरेट सोना 101,000 रुपये प्रति 10 पर बिक रहा है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,930 रुपये और 23 कैरेट सोने की कीमत 98,480 रुपये है। चांदी की बात करें तो यह 97,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

एमसीएक्स पर सोने का भाव 99,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गया है। आज सुबह इसकी कीमत बढ़ गई। सोमवार को MCX पर सोना  97,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 1,474 रुपये बढ़कर 98,753 रुपये पर खुला। इसके बाद इसने गति पकड़नी शुरू कर दी। सुबह 10:15 बजे यह 98,965 रुपये पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने के समय सोना करीब 99,122 रुपये पर था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तनाव के कारण सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 3,430 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। बता दें कि, पिछले साल 31 दिसंबर से अब तक सोने की कीमत में 20,850 रुपये या 26.41 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। चांदी की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 98,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बंद हुई थी। हमेशा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा प्रमाणित हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें।

Related Articles

Back to top button