PPR मार्केट से निकलते ही Singer के साथ हादसा, ऑडी कार में लगी भयंकर आग, फंसा परिवार…

शहर की मशहूर PPR मार्केट से निकलते ही परिवार के साथ हादसा होने की खबर सामने आई है। इस दौरान एक ऑडी कार में जबरदस्त आग लग गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार मार्केट से लौट रहे भजन गायक अशोक सांवरिया की ऑडी कार से धूंआ निकलने लगा, जिसके बाद उसमें भयंकर आग लग गई।
बताया जा रहा है कि, इस दौरान परिवार कार के अंदर मौजूद था और सिस्टम बंद होने के कारण गेट नहीं खुल रहे थे। वहीं बड़ी मशक्कत के बाद परिवार कार से बाहर निकला। जैसा ही परिवार कार से बाहर निकला तो कार में आग की लपटें उठने लगी। मौके पर घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई, जिसने आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि घटना सोमवार गत रात्रि की है, जब परिवार PPR मार्केट घूमने गया था। इस दौरान भजन गायक अशोक के साथ उसकी पत्नी व बेटा-बेटी मौजूद थे। परिवार जब मार्केट से ग्रीन मॉडल टाउन लौट रहा था तो उनकी कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल गया। गनीमत रही इस दौरान परिवार बाल-बाल बच गया, अगर परिवार मौके पर कार से बाहर नहीं निकलता तो बड़ा हादसा हो सकता था।