ब्रेकिंग
क्या सच में शंकराचार्य ने कहा है 'संत श्री आशाराम बापू पर बंद हो अत्याचार'? सोशल मीडिया पर वायरल खबर... गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी ब... RJD ने ‘मनोज झा’ फॉर्मूले को किया 8 गुना, दिल्ली में मुखर आवाज से बिहार में इमेज करेक्शन का प्लान? ये मुसलमानों की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई- वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में बोले मनोज झा वायुसेना अधिकारी से मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, वीडियो में खुद मारते दिखे… उन्हीं पर हो गई FIR ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी ममता, मई के पहले हफ्ते में कर सकती हैं दौरा बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा ... यूपी में अखिलेश यादव ने क्या छोड़ा ठाकुर वोटों का मोह? बदली रणनीति से कैसी होगी सपा की सोशल इंजीनियर... रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत
उत्तरप्रदेश

बच्चे की चाहत में वहशी बना पति, शराब पार्टी में दोस्तों को सौंप देता था पत्नी… पुलिस को सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ड्रम कांड, कोबरा कांड के बाद अब मामला पति की शर्मनाक करतूतों का है. यहां एक पति बच्चा पाने की चाहत में अपनी पत्नी को दोस्तों के बीच सौंप देता था. वह शराब पार्टी करता था और अपनी पत्नी की आबरू लुटवाता था. आरोपी पति उसकी फोटो भी खींचता था. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला का आरोप है बच्चा न होने पर उसका पति और ननद उसपर तंत्र क्रियाएं कराते थे. पीड़िता ने आरोपियों पर नशीली दवाएं खिलाने का भी आरोप लगाया है. महिला को घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और वहां अपने पति की शिकायत की. महिला की शिकायत की जांच सीओ यातायात को सौंपी गई है.

शादी के बाद ही बिगड़ गए संबंध

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला की शादी साल 2012 में मेरठ में हुई थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्ते काफी खराब रहे. एक साल बाद ही 2013 में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ महिला थाने में जानलेवा हमला करने और दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. 2014 में दोनों के बीच कोर्ट में ट्रायल के बाद समझौता हो गया. इस बीच फिर से पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

दोस्तों को सौंप देता था पति

पीड़ित पत्नी ने कहा है कि उसके बच्चे नहीं होते हैं. उसका पति बच्चे की चाहत में शराब पार्टी करता है और उसे अपने दोस्तों को सौंप देता है. आरोप है की उसके दोस्त उसके साथ गंदी हरकतें करते हैं. महिला ने अपनी ननद पर कई आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उसपर पांच महीने पहले उसकी ननद की बेटी का प्रेम प्रसंग दूसरी जाति के युवक से कराने का आरोप लगाया. इस के लिए उसे मारापीटा और घर से बहार निकाल दिया. दूसरी ओर पति ने अपनी पत्नी पर सात युवकों से दोस्ती करने और उनसे चैटिंग करने का आरोप लगाया है.

Related Articles

Back to top button