ब्रेकिंग
क्या सच में शंकराचार्य ने कहा है 'संत श्री आशाराम बापू पर बंद हो अत्याचार'? सोशल मीडिया पर वायरल खबर... गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी ब... RJD ने ‘मनोज झा’ फॉर्मूले को किया 8 गुना, दिल्ली में मुखर आवाज से बिहार में इमेज करेक्शन का प्लान? ये मुसलमानों की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई- वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में बोले मनोज झा वायुसेना अधिकारी से मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, वीडियो में खुद मारते दिखे… उन्हीं पर हो गई FIR ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी ममता, मई के पहले हफ्ते में कर सकती हैं दौरा बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा ... यूपी में अखिलेश यादव ने क्या छोड़ा ठाकुर वोटों का मोह? बदली रणनीति से कैसी होगी सपा की सोशल इंजीनियर... रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत
बिहार

कवच सुरक्षा, CCTV और हाईस्पीड वाई-फाई… देखें बिहार में शुरू होने वाली ‘नमो भारत ट्रेन’ का फर्स्ट लुक

बिहार में रेल यात्रा को सुगम बनाने और लोगों को सुविधाएं देने के लिए जयनगर से पटना के बीच पहली नमो भारत रैपिड रेल को चलाया जाएगा. इस ट्रेन का उद्धाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी मधुबनी के झंझारपुरा में अयोजित एक कार्यक्रम में नमो भारत रैपिड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी कई अन्य ट्रेनों को भी शुभारंभ करेंगे. इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसमें कुल 16 कोच होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित होंगे. इस ट्रेन में मेट्रो जैसे आधुनिक कोच शामिले है. इस ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाईस्पीड वाई-फाई, वैक्यूम टॉयलेट और यूएसबी चार्जिंग पाइंट जैसी सुविधाएं होंगी.

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी नमो भारत रैपिड ट्रेन के अलावा, सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, जोकि मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और सहरसा-अलौली तथा बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे. रेलवे और राज्य प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां कर ली गई हैं और कार्यक्रम को लेकर समय सारणी भी जारी कर दी गई है.

कितना बचेगा समय?

वहीं कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डिवीजनल रेलवे मैनेजर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से पटना के बीच चलेगी, जो समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बरौनी, मौकामा और बख्तियारपुर में रुकेगी. ट्रेन की समय को लेकर बात की जाए तो यह ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और शाम 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इस ट्रेन से लोग मात्र 6 घंटे 50 मिनट में मुंबई और पटना के बीच की दूरी को तय करेगी. वहीं यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.

कितने होंगे कोच?

डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जो पूरी तरह से वातानुकूलित ट्रेन होगी. इस ट्रेन में मेट्रो जैसे आधुनिक कोच होंगे. इस ट्रेन में कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी, स्वचालित दरवाजे, हाईस्पीड वाई-फाई, वैक्यूम टॉयलेट और यूएसबी चार्जिंग पाइंट जैसी सुविधाएं होंगी. वहीं ये ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन में एक बार में दो हजार से अधिक यात्री यात्रा कर सकते हैं.

मिलेंगी ये सुविधाएं

वहीं सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन शुरू होगा. यह ट्रेन सहरसा से सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन रात के 11 बजकर 30 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन राज्य के समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, दानापुर होते हुए जाएगी. ट्रेन में 11 सामान्य कोट, 8 स्लीपर, दो दिव्यांग, लगेज वैन और गार्ड वैन भी शामिल होंगे.

सहरसा अलौली और बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा. ये नई ट्रेनें राज्य के उत्तरी क्षेत्र में कनेक्टिविटी, रोजगार, शिक्षा और व्यापार के अवसरों को बढ़ाएंगी. हालांकि नमो भारत रेपिड रेल को राज्य के लिए रेल बुनियादी ढांचे में एक मील का पत्थर माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button