ब्रेकिंग
क्या सच में शंकराचार्य ने कहा है 'संत श्री आशाराम बापू पर बंद हो अत्याचार'? सोशल मीडिया पर वायरल खबर... गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी ब... RJD ने ‘मनोज झा’ फॉर्मूले को किया 8 गुना, दिल्ली में मुखर आवाज से बिहार में इमेज करेक्शन का प्लान? ये मुसलमानों की नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की लड़ाई- वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन में बोले मनोज झा वायुसेना अधिकारी से मारपीट मामले में नया ट्विस्ट, वीडियो में खुद मारते दिखे… उन्हीं पर हो गई FIR ड्रम में कर दूंगा पैक…. पत्नी के प्रेमी ने पति को दी जान से मारने की धमकी मुर्शिदाबाद के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगी ममता, मई के पहले हफ्ते में कर सकती हैं दौरा बॉयफ्रेंड की सजा दोस्त को! गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, शोर सुनकर भागा तो गांव वालों ने दोस्त से करा ... यूपी में अखिलेश यादव ने क्या छोड़ा ठाकुर वोटों का मोह? बदली रणनीति से कैसी होगी सपा की सोशल इंजीनियर... रिहायशी इलाके में गिरा विमान, विस्फोट के बाद लगी आग, 19 साल के पायलट की मौत
छत्तीसगढ़

मुश्किल से हुई 10वीं शादी, पति ने उसे भी पत्थर से कुचलकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचलकर मार दिया. आरोपी की यह 10वीं पत्नी थी. आरोपी ने यह वारदात पत्नी के अवैध संबंधों के शक में अंजाम दिया है. इससे पहले आरोपी की नौ पत्नियां उसे छोड़ कर जा चुकी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान ढुला राम के रूप में है. उसने बताया कि एक के बाद एक उसने कुल 10 शादियां की. शुरू की नौ शादियां टिक नहीं पायीं. इनमें शादी करने के कुछ दिन बाद ही पत्नी उसे छोड़ कर किसी और के साथ भाग गईं थी. आखिर में उसने 10वीं शादी की, लेकिन इस पत्नी पर शक था कि वह किसी अन्य के साथ भागने की फिराक में है. इसी दौरान उसने अपनी पत्नी को घर में से सामान लेकर जाते देखा तो उसका शक और बढ़ गया.

शव छिपाने का किया असफल प्रयास

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पीछा किया और घर से दूर जाकर खेतों में अपनी पत्नी की पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने शव को झाड़ियों से ढंक दिया और मौके से फरार हो गया. हालांकि अगले दिन पास पड़ोस के लोगों को पता चला गया. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी वारदात कबूल लिया है.

वारदात के बाद पछतावा भी जताया

इसमें उसने पछतावा भी जाहिर किया है. कहा कि बड़ी मुश्किल से उसने 10वीं शादी की थी, लेकिन यह भी बदचलन निकली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले उसकी पत्नी घर से चावल, कपड़ा और खानेका सामान समेट कर कहीं ले जा रही थी. इसे देखकर उसका शक मजबूत हो गया और उसने थोड़ी दूर तक पीछा करने के बाद बीच रास्ते में रोक लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Related Articles

Back to top button