समय सीमा बैठक संपन्न

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार 21 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी एल चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे, वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण स्थिति, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों में लंबित कार्यवाही के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर सुश्री जैन ने सीईओ धनौरा एवं घंसौर को सीएम हेल्प लाईन की रैंकिंग की शिकायतों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह तहसीलदार लखनादौन, केवलारी, छपारा, सिवनी को भी शिकायतों के संतुष्टीपूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने निम्न गुणवत्ता से बंद की गई शिकायतों को पुन: वरिष्ठ स्तर से खुलवाकर सभी शिकायतों का गुणवत्ता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने बैठक में फॉर्मर रजिस्ट्री, ई-केवायसी तथा स्वामित्व योजना के लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्रामवार आयोजित कैंपों की प्रगति की जानकारी लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्धारित कैंप का प्रचार-प्रसार करते हुये मैदानी अमले के माध्यम से राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों के निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने नगरपालिका एवं जल निगम के अधिकारियों से बंडोल समूह नलजल योजना से नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही जलापूर्ति व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थित तथा प्रत्येक व्यक्ति तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक दिवस नगरीय क्षेत्र एवं एक दिवस ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति का कैलेंडर बनाकर प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। उन्होंने समस्याग्रस्त ग्रामों में हैंडपंप की त्वरित मरम्मत तथा वैकल्पिक जल स्त्रोतों से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
अनाधिकृत रूप से नहर से पानी लेने वालों पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर सुश्री जैन ने पेंच व्यपवर्तन माचागोरा परियोजना से भीमगढ डैम तक छोड़े गये पानी की जानकारी लेकर सिवनी तथा छपारा के अनुविभागीय अधिकारियों को नहर तथा नदी से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी लेने को लेकर जारी किये गये प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नहर में पड़ने वाले ग्रामों में मुनादी कराकर किसानों को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है कि उक्त पानी पेयजल व्यवस्था के लिए भीमगढ डैम तक भेजा जा रहा है। इस अवधि में नहर से सिंचाई एवं अन्य प्रयोजन के लिए पानी का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सूचना के उपरांत भी अनाधिकृत रूप से पानी लेने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।
नरवाई जलाने वाले किसानों को जारी होंगे नोटिस-
कलेक्टर सुश्री जैन ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही नरवाई जलाने की घटनाओं के मद्देनजर सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त घटनाओं को लेकर संबंधित पटवारियों की जिम्मेदारी तय की जाये। नरवाई जलाने वाले प्रत्येक किसान को नोटिस जारी कर नियमानुसार अर्थदण्ड वसूल किया जाये। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के ऐसे शतप्रतिशत किसानों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने जलगंगा संवर्धन अभियान की जिले में क्रियान्वयन स्थिति की भी समीक्षा करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को अभियान के दौरान पुराने जल स्त्रोतों के उन्नयन के लिए पुरानी बावड़ी, तालाब आदि की साफ-सफाई तथा मरम्मत के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने ई-ऑफिस प्रणाली पर संपूर्ण विभागीय कार्य संपन्न करने के लिए विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की भी जानकारी लेकर अधिकारियों को पूर्ण रूप से ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने शासकीय स्कूलों की सुविधाओं के उन्नयन के लिए जन सहयोग से स्कूलों में डेस्क उपलब्ध कराने के लिए चलाये जा रहे ”गिफ्ट अ डेस्क” अभियान को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को जिले के 1368 प्राथमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों के लिए डेस्क उपलब्ध कराने के प्रयास में सहभागी बनते हुए स्वयं एवं अपने परिचितों को प्रेरित करने की बात कही।