प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में डेस्क एवं बेंच उपलब्ध कराने की चलाई जा रही मुहिम निर्धारित लिंक में पंजीयन कर ”गिफ्ट अ डेस्क” अभियान से जुड़ सकते हैं नागरिकगण

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी: कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन में जिले के शासकीय विद्यालयों की सुविधाओं का उन्नयन कर जन भागिदारी से अध्ययनरत प्रत्येक बच्चे के लिए डेस्क उपलब्ध कराने की मुहिम की जा रही है। जिसमें जिले के 1367 प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छोटे बच्चों के लिए अनुमानित 20347 डेस्क उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की जिले के फर्नीचर निर्माताओं के साथ हुई बैठक में फर्नीचर निर्माताओं द्वारा 2200 रूपयें के लागत मूल्य पर ही विद्यालयों में आवश्यकतानुसार गुणवत्तायुक्त फर्नीचर उपलब्ध कराने की सहमति दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संघ, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों से अभियान में शामिल होकर स्वेच्छा से अपनी इच्छानुसार स्कूलों में डेस्क उपलब्ध कराने की अपील की गई है। गिफ्ट अ डेस्क अभियान से जुड़ने के लिए नागरिकगण https://sites.google.com/view/gift-desk/home पर अपना पंजीयन करा सकते हैं तथा पंजीयन उपरांत जिला स्तरीय कॉंल सेंटर से संपर्क किये जाने पर जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। उक्त लिंक पर स्कूलों, आवश्यक डेस्क की जानकारी के साथ ही फर्नीचर निर्माताओं की सूची भी उपलब्ध है।