सिवनी में भी फर्जी डॉक्टरों और अवैध अस्पतालों पर हो बड़ी कार्रवाई: दमोह की तर्ज पर स्वास्थ्य विभाग हो सकता है सख्त

राष्ट्र चंडिका न्यूज़, सिवनी। दमोह जिले में हाल ही में सामने आए फर्जी डॉक्टर और अवैध अस्पताल संचालन के मामले ने पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। दमोह के मिशन अस्पताल पर की गई बड़ी कार्रवाई के बाद अब सिवनी जिले में भी स्वास्थ्य विभाग सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। संभावना जताई जा रही है कि जिले में फर्जी डॉक्टरों और बिना लाइसेंस चल रहे अस्पतालों पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
दमोह के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने मिशन अस्पताल को तीन दिन में मरीजों को अन्यत्र स्थानांतरित करने और नियमों के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी जारी की है। अस्पताल का पंजीयन शासन की शर्तों का पालन न करने पर निलंबित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सिवनी जिले में भी कई निजी अस्पताल और क्लिनिक ऐसे हैं जो नियमों की अनदेखी करते हुए वर्षों से संचालित हो रहे हैं। इन संस्थानों में अपात्र स्टाफ, बिना वैध पंजीयन और खराब व्यवस्थाओं के चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
अब सिवनी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही जिलेभर में निरीक्षण अभियान चलाए जाने की संभावना है। विभाग का उद्देश्य है कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें और अवैध रूप से चल रहे संस्थानों पर अंकुश लगाया जा सके।
जनहित को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम और क्लिनिक संचालकों से अपील की है कि वे अपने संस्थान की सभी आवश्यक अनुमतियों और स्टाफ की योग्यताओं की जांच समय पर करवा लें, जिससे किसी भी प्रकार की कठोर कार्रवाई से बचा जा सके।