गर्मियों की छुट्टियों का हो गया ऐलान, जानिए कब खुलेंगे स्कूल

रायसेन: रायसेन जिला शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी है, जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी की लहर है। वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, छात्र-छात्राओं के लिए जहां डेढ़ महीने का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। वहीं शिक्षकों के लिए ग्रीष्म अवकाश एक महीने का ही रहेगा। कैंलेंडर के अनुसार, ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों को 1 मई से 31 मई तक कुल 31 दिन की छुट्टियां मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक रहेगा। इस तरह बच्चे 46 दिन गर्मी की छुट्टियों का मजा ले सकेंगे।
जिला शिक्षा विभाग ने नए शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जारी किया अवकाश का कैलेंडर
डीईओ डीडी रजक ने बताया कि नए शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सालाना कैलेंडर जारी किया है। जिसमें पूरे सत्र के दौरान विभिन्न अवसरों पर अवकाश के साथ ग्रीष्म कालीन अवकाश शामिल किए हैं। कैलेंडर के अनुसार, बच्चों को सत्र में 60 दिन छुट्टियां मिलेंगी, लेकिन शिक्षकों को कुछ कम दिन मिलेंगे। बच्चों के लिए मौसम के चलते भी कई बार आकस्मिक अवकाश मिल जाते हैं। कभी अधिक ठंड के कारण तो कभी अधिक बारिश के कारण भी स्थानीय प्रशासन अवकाश घोषित करता है।