ब्रेकिंग
अनाधिकृत रूप से नहर से पानी लेने को लेकर संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नरवाई जलाने को लेकर बरघाट के 04 कृषकों को जारी हुआ नोटिस सिवनी की अनुप्रिया शालेय राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए रवाना, मध्यप्रदेश का करेंगी प्रतिनिधि... सिवनी पुलिस की बड़ी सफलता: 2,67,600 रुपये का कैमरा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार “काश वीजा लग जाता…”: हनीमून पर निकले लेफ्टिनेंट विनय का आज करनाल में होगा अंतिम संस्कार, CM भी होंगे... पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने जताया दुख और गुस्सा, किंग खान खा चुके है कभी कश्मीर ना जाने की कसम मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भारत के अनोखे गांव! विधायक छोड़िए, यहां मुख्यमंत्री का भी नाम नहीं जानते लोग सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की म... ट्रेन पकड़ने की जल्दी में टिकट काउंटर पर छूटे 170 रुपये, रेलवे ने निकाला पता… फिर यात्री को वापस लौट...
मध्यप्रदेश

‘काम हो गया जानू’… पत्नी ने पति की हत्या की, फिर वीडियो कॉल पर बॉयफ्रेंड को दिखाई ‘गोल्डन’ की लाश

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. प्रेमी के दो दोस्तों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट पहुंचाया. इसके बाद प्रेमी को वीडियो कॉल कर पति की लाश दिखाई और कहा की काम हो गया है. पुलिस ने इस मामले का आज खुलासा किया है. घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है. पुलिस को राहुल उर्फ गोल्डन का शव इंदौर इच्छापुर हाईवे के आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में मिला था.

दरअसल, बुरहानपुर के इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के सामने झाड़ियां में लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल उर्फ गोल्डन के रूप में की. अपनी तहकीकात शुरू की और मृतक राहुल के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उसमें पता चला कि मृतक की पत्नी हत्या के बाद गायब है.

मृतक की पत्नी का युवराज नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग भी चल रहा है. तब पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने इस दिशा में अपनी तहकीकात की. पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी युवराज को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा मामला बता दिया, फिर पुलिस ने मृतक की पत्नी को और प्रेमी के दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जिसमें एक नाबालिक भी है.

शॉपिंग कराने के लिए ले गई थी पत्नी

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि राहुल उर्फ गोल्डन की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसे 12 तारीख को अंजाम देने के लिए. मृतक की पत्नी ने पति को सबसे पहले बहाने से बुरहानपुर शॉपिंग करने के लिए लेकर गई, फिर वापस लौटते समय उन्होंने ढाबे पर भोजन भी किया. मोटरसाइकिल से जैसे ही आगे बढ़े और इंदौर इच्छापुर हाईवे पर आईटीआई कॉलेज के पास ब्रेकर पर पत्नी ने अपनी चप्पल पैरों से निकाल दी और पति राहुल को बताया कि मेरी चप्पल गिर गई है.

प्रेमी के दोस्तों ने की हत्या

राहुल ने जैसे ही गाड़ी रोकी तभी उसी समय पत्नी के प्रेमी के दो दोस्त आ गए और राहुल को पीछे झाड़ियां में लेकर चले गए, जहां पत्नी ने सबसे पहले राहुल के सिर पर बियर की बोतल मारी. जिससे राहुल बेहोश हो गया और फिर पत्नी के प्रेमी युवराज के दोस्तों, जिसमें की एक नाबालिक भी शामिल है. उन्होंने धारदार हथियार से राहुल के सीने, पेट, गर्दन पर कई बार किए. जिससे वह मर गया और फिर पत्नी ने इसकी पुष्टि की.

पुलिस ने चार को किया अरेस्ट

राहुल अब पूरी तरह से मर चुका है. उसके बाद उसने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल करके राहुल की खून से सनी हुई लाश दिखाई और कहा कि काम हो गया है. प्रेमी युवराज के साथ मिलकर सभी महाराष्ट्र से होते हुए उज्जैन पहुंच गए. उसके बाद सांवेर से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है. फिलहाल चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें एक आरोपी नाबालिक भी बताया जा रहा है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button