ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
उत्तरप्रदेश

अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन

उत्तर प्रदेश के औरैया से छुआछूत और भेदभाव को मिटाने की दिशा में एक अनोखी पहल सामने आई है. यहां एक 60 वर्षीय ब्राह्मण समाज के बुजुर्ग ने छुआछूत और भेदभाव मिटाने के लिए अंबेडकर जयंती के मौके पर 101 दलित कन्याओं के पैर धोकर उन्हें भोजन कराया है. साथ ही कन्याओं से आशीर्वाद लिया है. बुजुर्ग का कहना है कि वह अलग-अलग दलित गांवों में जाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे. इस पहल की पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई है.

औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर प्रतिमा के पास दलित कन्याओं को भोज कराने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान गमनामऊ के रहने वाले 60 वर्षीय ब्राह्मण रामकृपाल दीक्षित ने दलित कन्याओं के पैर धोकर उनका आशीर्वाद लिया और उनकी आर्थिक मदद की. उन्होंने कहा की समाज में बौद्धिक जागरूकता लाने की जरूरत है.

‘PM नरेंद्र मोदी से मिली प्रेरणा’

तभी समाज से कुरीतियां दूर होगी और सर्व समाज में एकजुटता होगी. दीक्षित ने कहा कि हम यही चाहते हैं कि सभी समाज एक मंच पर आए और सनातनीय सोच को आगे बढ़ाएं. अब यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा. वह अब अलग-अलग दलित गांवो में जाकर यह कार्यक्रम करने की बात कह रहे हैं. रामकृपाल दीक्षित ने बताया कि यह प्रेरणा उनको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के पैर धोकर एक नई परंपरा शुरू की थी.

134 वीं जयंती

उसी को देखते हुए हमने भी हिन्दू समाज में एकता का संदेश दिया है. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. गांववालों इस दौरान काफी खुश नजर आए हैं. इस तरह की पहल से समाज में एकता का भाव बढ़ेगा. इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि इसका आयोजन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया है. आज यानी सोमवार को देशभर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.

Related Articles

Back to top button