ब्रेकिंग
MP में लगेंगे किसान मेले, किसानों को कृषि और सम्बद्ध कार्यों के लिए मिलेगा मार्गदर्शन: CM मोहन यादव खंडवा में एक बार फिर फूटी नर्मदा पाइपलाइन, हजारों लीटर पानी बर्बाद संगठन की सख्ती के बाद देवी मंदिर में हंगामा करने वाले विधायक पुत्र ने पुजारी से मांगी माफी, मिली जमा... सीधी में मेरठ जैसी 'मुस्कान', पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश तीन पिल्लों की पीट-पीटकर कर दी हत्या, मां-बेटे पर मामला दर्ज नशे के लिए हैवान बना कलयुगी पिता, 13 साल के मासूम बेटे की फोड़ डाली आंखें शादी का कार्ड छपवाकर लौट रहा था युवक, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शादी से एक महीने पहले मौत दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पूरी डिटेल्स जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार कार, पति-पत्नी की मौत फैक्ट्री में घुसते ही चक्कर खाकर गिर गया मजदूर, हुई मौत
पंजाब

गुरुद्वारा साहिब में सेवा करके दोस्त के साथ गए युवक की मौ’त, परिजनों ने लगाए यह आरोप

गुरदासपुर: कल जब लोग बैसाखी का त्यौहार मना रहे थे, उसी दौरान कादियां के गांव नील कलां के 25 वर्षीय युवक की बीती रात रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार को संदेह है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक सुखविंदर सिंह के चाचा सुखदेव सिंह और भाई हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनता बेटा कल शाम गुरुद्वारा मक्का साहिब में सेवा करने गया था। वहां पूरी रात सेवा करने के बाद गांव का ही एक अन्य युवक उसे अपने घर ले गया। रात 12 बजे युवक ने उन्हें सूचना दी कि आपके बेटे की तबीयत ठीक नहीं है, उसे आकर ले जाइए। जब उन्होंने उसे देखा तो हमारे बेटे की नाक से खून बह रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार ने कहा कि उन्हें संदेह है कि उनके बेटे को कोई नशीली वस्तु दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पहले नशे का आदी था और नशा मुक्ति केंद्र में छह महीने बिताने के बाद वह केवल एक महीने के लिए घर लौटा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इस बारे में कादियां थाना एस.एच.ओ. निर्मल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के चाचा सुखदेव सिंह के बयानों के आधार पर 194 बीएमएस के तहत कार्रवाई कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी बनती कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button