युवती पर पड़ोसी ने फेंका खौलता तेल, गंभीर रूप से झुलसी; आरोपी अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां युवकों ने अपने पड़ोसियों पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी. इस हमले में एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती पर पड़ोसियों ने खौलता हुआ फेंक दिया है. पीड़ित युवती पड़ोसी के घर से वापस लौट रही थी. जब वह गली में चाउमीन के ठेले के पास पहुंची. तभी वहां खड़े दो युवकों ने अचानक उस पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया. युवती की चीख सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
युवती की हालत नाजुक
पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि युवती के चेहरे, हाथ और शरीर के अन्य हिस्सा बुरी तरह से जल गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवती और आरोपियों के परिवारों के बीच काफी समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी. कई बार पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़े हो चुके थे. लेकिन इस बार मामला हिंसक हो गया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.
आरोपी युवक अरेस्ट
मामले की सूचना मिलते ही फतेगंज पश्चिमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत और गुस्से का माहौल है. इस घटना से लोग काफी गुस्साएं हुए हैं. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी.