ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
मनोरंजन

प्रियंका-निक ने 3 साल की बेटी को लेकर लिया ऐसा फैसला, नन्ही परी के इस काम से हैरान हैं दोनों

बॉलीवुड में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सेलेब्स की राह पर चलते हुए उनके बच्चे भी फिल्मी दुनिया में ही करियर बनाते हैं. जबकि कई सेलेब्स के बच्चों ने अपनी अलग राह चुनी और अलग पहचान बनाई. हालांकि सेलेब्स अक्सर ही अपने बच्चों के करियर को लेकर चिंतित रहते हैं और ये चिंता कम उम्र में ही शुरू हो जाती है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस अभी महज तीन साल की हैं, लेकिन अभी से ये खबरें शुरू हो गईं कि दोनों की लाडली आखिर बड़ी होकर क्या बनेंगी?

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती एक चर्चित स्टार किड हैं. बेटी को लेकर दोनों ने एक बड़ा फैसला लिया है. हाल ही में निक एक शो पर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने बेटी के फ्यूचर को लेकर बात की. उनसे जब पूछा गया कि क्या उनकी बेटी शोबिज में एंट्री लेंगी? इस पर निक ने जो जवाब दिया वो सुर्खियां बटोर रहा है.

क्या शोबिज में एंट्री लेंगी प्रियंका की बेटी?

फैंस के बीच चर्चा चल रही है कि क्या निक और प्रियंका की तरह ही उनकी बेटी मालती भी शोबिज में कदम रखेंगी. ये सवाल हाल ही में निक से ‘द केली क्लार्कसन’ शो में भी पूछा गया था. इस पर उन्होंने मनोरंजन को एक शानदार करियर बताते हुए कहा कि उसे क्या करना है ये उसका फैसला होगा. हमने (प्रियंका और निक) इसके बारे में बहुत बात की है. वहीं बेटी की पसंद को बताते हुए निक ने आगे कहा, ”हमारी तीन साल की बेटी को गाना पसंद है.”

“बेटी जो भी करें, अपनी मर्जी से करें”

निक ने आगे कहा, ”मैंने और प्रियंका ने अपने करियर में काफी कुछ देखा है. हम नहीं चाहते कि हमारी बेटी को भी वो फेस करना पड़े. पैरेंट्स का काम बच्चों की सुरक्षा करना होता है. इसके साथ ही उन्हें खुलकर जीवन जीने देना चाहिए.” निक ने बेटी को लेकर कहा वो जो भी करें, अपनी मर्जी से करें.

सरोगेसी से हुआ था मालती का जन्म

प्रियंका और निक ने साल 2018 में राजस्थान के उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इसके बाद कपल ने साल 2022 में बेटी का वेलकम किया. 15 जनवरी 2022 को उनका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. अब मालती करीब तीन साल तीन महीने की हो चुकी हैं.

Related Articles

Back to top button