ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा: सेंट्रल फोर्स की तैनाती के बाद अब क्या लगेगा AFSPA? बवाल से दहशत

मुर्शिदाबाद में संशोधित वक्फ अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और उसके बाद उत्पन्न अशांति को लेकर तनाव बरकरार है. कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर शनिवार रात से ही जिले के कई इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है. पुलिस गांवों का भी दौरा कर रही है. रात भर चले तलाशी अभियान में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस बीच मुर्शिदाबाद सहित चार डिस्टर्ब जिलों में AFSPA लगाने की मांग उठी है.

पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बंगाल में AFSPA लगाने की मांग की. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य में हिंदुओं का खून बह रहा है.

उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया, दक्षिण 24 परगना – हिंदुओं पर हमला किया गया, घरों को लूटा गया. टीएमसी के तुष्टीकरण से कानून और व्यवस्था विफल हो गई है. कश्मीरी पंडितों की तरह बंगाली हिंदुओं का भी शिकार किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मांग की कि 1958 अधिनियम की धारा 3 के तहत आफ्सा लगाई जाये.

संवेदनशील इलाकों में सेंट्रल फोर्स का रूट मार्च

दूसरी ओर, केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस ने रविवार सुबह से मुर्शिदाबाद के संवेदनशील इलाकों में संयुक्त रूट मार्च करने का फैसला किया है. सभी संगठनों के साथ शांति बैठक आयोजित करने की योजना है. मुर्शिदाबाद में अब तक कुल 150 से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

शमसेरगंज और सूती के कुल नौ संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती कर दी गई है. अशांति की आशंका के कारण रात में अतिरिक्त बल भी लाया गयाय केंद्रीय बलों के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों से बात की. उन्हें आश्वस्त करने का प्रयास कियाय बल के साथ स्थानीय पुलिस भी थी. पुलिस और केंद्रीय बल संयुक्त रूप से अशांति प्रभावित इलाकों में रूट मार्च किया.

मुर्शिदाबाद जिला पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने गांवों का दौरा किया. उन्होंने मंदिर समिति, विभिन्न स्थानीय क्लबों और गांव के लोगों से बात कीय उनसे शांत रहने और गांव न छोड़ने को कहा गया है. पूरे जिले को सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है.

हमला से इलाके में दहशत

रविवार सुबह ‘वक्फ विरोधी एकता मंच’ ने सूती थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग विरोध कार्यक्रम आयोजित किए. पहले घोषित ये कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिए गए हैं.

राज्य पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शनिवार शाम मुर्शिदाबाद पहुंचे. उन्होंने जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। बीएसएफ के साथ भी बैठक हुई. झारखंड से केंद्रीय बलों की पांच और कंपनियां मुर्शिदाबाद आ रही हैं.

अशांति की आशंका के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. स्थानीय तृणमूल विधायक मोनिरुल इस्लाम ने अपने घर पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “मेरे घर में तोड़फोड़ की गई है. घर के सामने आग लगा दी गई है. मेरे परिवार के सदस्यों ने डर के कारण अन्यत्र शरण ले ली है. लेकिन चाहे कुछ भी हो, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा.”

Related Articles

Back to top button