ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
उत्तरप्रदेश

देवरिया: खेल की जगह बनी जंग का मैदान… दो पक्षों में विवाद, बैट और तलवार से एक-दूसरे पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के देवरिया में दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करने के लिए बैट और तलवार उठा लिए. ये मामला देवरिया के लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव से सामने आया है, जहां क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में लड़ाई हो गई. लड़ाई में दोनों पक्ष के युवकों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. एक पक्ष ने तलवार उठा ली तो दूसरे पक्ष ने बैट निकाल लिए. इस दौरान दोनों पक्षों में खूब मारपीट हुई.

इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कर ली है और आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है. देवरिया में क्रिकेट खेल को लेकर दो पक्षों के युवकों में विवाद हो गया, जहां दोनों पक्षों में मामूली बहस हो गई. मामूली सी बहस देखते ही देखते विवाद में बदल गई. इसमें एक पक्ष ने तलवार निकाल ली. वहीं दूसरे पक्ष से बैट निकाल लिया और दोनों एक दूसरे को जान से मारने की धमकियां देने लगे. इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कैसे शुरू हुआ दोनों पक्षों के बीच विवाद?

दरअसल गांव के कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. तभी क्रिकेट खेलने के दौरान एक टीम ने नो बॉल को लेकर आपत्ति जताई. वहीं दूसरी टीम ने इसका विरोध किया. तभी दोनों पक्षों में पहले तो कहासुनी और नोकझोंक हुई. इसके बाद इसी कहासुनी में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. यहां तक की दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई और विवाद शुरू हो गया.

एक तरफ से तलवार और दूसरी तरफ बैट

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक तरफ से तलवार और दूसरी तरफ से बैट लेकर युवक एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल वीडियो में कुछ लोग बीच-बचाव भी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने कहा कि लार थाना क्षेत्र के सुतावर गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमे पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button