ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
उत्तरप्रदेश

‘बेटे को दो ताबीज बांध गई थी समधन…’, होने वाली सास संग भागे दामाद के पिता ने लगाया वशीकरण का आरोप, कहानी में नया ट्विस्ट

अलीगढ़ में होने वाले दामाद संग भागी सास को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मामले में दूल्हे राहुल के पिता से TV9 भारतवर्ष ने बातचीत की. उन्होंने अपनी ही होने वाली समधन पर वशीकरण का आरोप लगाया है. कहा- समधन ने मेरे बेटे को वश में करने के लिए उसे दो ताबीज बांधे थे. वो होली के दिन हमारे घर आई थी. फिर राहुल के बाजू पर दो ताबीज बांधकर चली गई.

परिवार ने लगाया दूल्हे की होने वाली सास पर वशीकरण का आरोप लगाया है. ओमवीर ने बताया- होली पर होने वाली समधन हमारे यहां रहने आई थी. लड़के के घर पर तब उसने जो ताबीज बांध दिए थे.

‘उसी के बाद से लड़का अजीब हरकतें करने लगा था. उसे मेरी समधन ने नया फोन दिया. जब भी मैं बेटे को फोन करता तो वो मेरा फोन होल्ड पर डालकर अपनी सास से बात करने लग जाता. छत पर जाकर घंटों तक सास से बात करता था. मैं नहीं जानता था कि वो ऐसा भी कुछ करेगा. मैं उसे घर से बेदखल करूंगा. क्योंकि मेरा बेटा भी घर से सोना और रुपए लेकर फरार हुआ है.’

रिश्तेदार बिशंभर सिंह ने बताया- 6 अप्रैल को लड़का दोपहर दो बजे निकला. लड़के ने बताया कि वो रुद्रपुर पहुंचने वाला है. उसके बाद साढ़े 8 बजे बोला मैं घर नहीं आऊंगा. जब मेरी मां ही नहीं रही तो मैं वहां आकर क्या करूंगा. पिता ने जब बोला कि तेरी मां तो घर पर हैं. इस पर लड़का बोला कि मैं सासू मां की बात कर रहा हूं. पिता ने पूछा उसे क्या हुआ. फिर लड़के ने फोन काट दिया. उसके बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई.

जहां एक तरफ महिला के पति ने FIR दर्ज करवाई है. वहीं, दूल्हे राहुल के पिता ओमवीर ने भी दादों थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा- हम बेटे को अब घर पर नहीं घुसने देंगे. दोनों ने दो परिवारों को सदमे में डालकर रख दिया है.

क्या है पूरा मामला?

मामला थाना मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर का है. यहां जितेंद्र कुमार का परिवार रहता है. घर में पत्नी और बेटी हैं. बेटी की शादी छर्रा इलाके के राहुल संग तय की गई थी. शादी के कार्ड तक बंट गए थे. लेकिन शादी से 9 दिन पहले ही दूल्हा अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया. जब ये बात दुल्हन के परिवार को पता चली तो वो सदमे में आ गए.

दुल्हन के पिता ने अपनी पत्नी और दूल्हा, दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. क्योंकि पत्नी घर में रखे 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश लेकर भागी है. पति जितेंद्र ने कहा- मेरी बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी. मैंने उसके लिए दहेज का सामान जोड़कर रखा था. 5 लाख के गहने और 3 लाख कैश भी घर पर रखा था, ताकि बेटी को विदाई के वक्त दे सकूं. लेकिन घर आया तो मेरी बीवी ने ऐसा कांड कर दिया, जिसका मुझ अभी तक यकीन नहीं हो रहा है

Related Articles

Back to top button