ब्रेकिंग
कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा दूध, दही से ज्यादा सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या अब सस्ता होगा फ्यूल?
देश

मुर्शिदाबाद हिंसा: पश्चिम बंगाल में विधायक भी सुरक्षित नहीं! TMC के मोनिरुल इस्लाम के घर पर तोड़फोड़, भड़के MLA ने क्या कहा?

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. हिंसा के समय फरक्का के तृणमूल कांग्रेस विधायक मोनिरुल इस्लाम भी गुंडों के हाथों से नहीं बचे. उनके घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई. आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. हिंसा की इस भयावह तस्वीर को देखने के बाद तृणमूल विधायक पुलिस थाने पहुंचे.

मोनिरुल इस्लाम का घर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर है. शनिवार 12 अप्रैल की रात उनके घर पर प्रदर्शनकारियों का हमला हुआ. बर्बरता चल रही है. जिस समय विधायक के घर में आग लगाने की भी कोशिश की गई. उस समय फरक्का से तृणमूल विधायक घर पर थे. जान का खतरा देखने के बाद वो किसी तरह से पुलिस स्टेशन पहुंचे. बाद में हमले की खबर मिलने पर सांसद खलीलुर्रहमान उनसे मिलने गए.

चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा

हमले के बारे में बताते हुए मोनिरुल इस्लाम ने कहा कि अचानक से आए कुछ लोगों ने घर में तोड़फोड़ की. घर के सामने आग लगा दी. परिवार के लोग डर की वजह से घर पर नहीं रह रहे हैं बल्कि कहीं और शरण लिए हुए हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं घर पर अकेला ही रहूंगा.

क्षेत्र की स्थिति पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कहा कि हमें सुरक्षा चाहिए. अगर हम जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों को सुरक्षा कैसे मिलेगी? मेरी कार में तोड़फोड़ की गई. क्या आगे भी ऐसा होता रहेगा?

पुलिस पर गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उपद्रवियों ने मेरे घर के सामने तोड़फोड़ की, आग लगाने की कोशिश की, जो पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर है. ये उपद्रवी संपत्ति लूटने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की ओर से चूक हुई है. मुझ पर बार-बार हमला किया गया है. बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं है. पुलिस हम प्रतिनिधियों को भी सुरक्षा देने में असफल रही है. छोटे लड़कों ने मेरे घर पर हमला किया.

Related Articles

Back to top button