ब्रेकिंग
‘ये यूपी-बिहार नहीं…’, बेंगलुरु के पार्क में हिंदू लड़के के साथ बैठी थी मुस्लिम लड़की… दोनों को ऐसा ... यूक्रेन के सूमी में रूस का विध्वंसक अटैक, दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 21 लोगों की मौत, जबरदस्त तबाही CM रेखा की जगह पति चला रहे दिल्ली की सरकार… AAP का बड़ा आरोप दाऊद इब्राहिम से तहव्वुर राणा का कनेक्शन? मुंबई हमले की 2005 से थी तैयारी, NIA पूछताछ में बड़ा खुलास... एमपी में सहकारिता क्षेत्र में अपार संभावनाएं… शाह बोले- सहकारी समितियां अब ट्रेन टिकट से लेकर गैस तक... युवती पर पड़ोसी ने फेंका खौलता तेल, गंभीर रूप से झुलसी; आरोपी अरेस्ट 5 मैच हारकर भगवान राम की शरण में CSK, कई खिलाड़ियों ने राममंदिर में किया दर्शन पूजन; हनुमानगढ़ी भी प... कश्मीर में नशा तस्करों का सफाया करेगा ‘सफा’, ANTF के प्लान से दहशतगर्दों का बचना नामुमकिन ओवरटेक करते ट्रॉला से टकराई कार, मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की मौत; खाटू श्याम जा रहा था परिवार वक्फ बिल के विरोध में जल रहा है मुर्शिदाबाद, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की चाय की चुस्कियों वाले पोस्...
सिवनी

बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के आसपास, भैरोगंज जाने वाला मार्ग बना शराबियों का अड्डा

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी: शहर के प्रमुख व्यस्त क्षेत्रों में शामिल बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। खासकर शाम के समय यह इलाका शराबियों की भीड़ से भर जाता है, जो खुलेआम शराब का सेवन करते नजर आते हैं। दिनदहाड़े चल रही इस गतिविधि से स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की महफिलें जम रही हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग जगह-जगह शराबी खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं. विशेषकर बस स्टैंड का क्षेत्र शराबियों का पसंदीदा अड्डा बन चुका है में दिनदहाड़े सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की महफिलें जम रही हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग शराबी खुलेआम शराब का सेवन कर रहे हैं. बस स्टैंड दलसागर क्षेत्र के पास से भैरोगंज की ओर जाने वाला मार्ग शराबियों का पसंदीदा अड्डा विशेषकर बस स्टैंड का क्षेत्र शराबियों का पसंदीदा अड्डा बन चुका है. इन सार्वजनिक स्थलों से दिनभर महिलाओं और बच्चों का आवागमन होता है. दिन के समय के अलावा शाम होते ही एक बार फिर शराब पीने वालों की भीड़ जमा हो जाती है. शराब दुकान के आसपास के ठेले और गुमटियां मयखाने में तब्दील हो जाते हैं, जहां शराबी शराब, पानी और नमकीन के साथ घंटों बैठे रहते हैं.
बेलगाम हो चुके हैं असामाजिक तत्व
इस मामले में लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्व अब बेलगाम हो चुके हैं और उनके भीतर पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं रहा है. उन्होंने व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि अब शहर के सार्वजनिक स्थलों को मयखाना घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि महिलाओं और बच्चों का इन स्थानों से गुजरना मुश्किल हो गया है.
सबसे हैरानी की बात यह है कि बस स्टैंड और दलसागर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों के इतने पास होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन की कोई सक्रियता नजर नहीं आती। लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शराबियों के कारण राह चलने वाली महिलाओं और युवतियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को भी इस रास्ते से गुजरने में डर लगता है। कई बार नशे की हालत में शराबी दिनभर छलकाते हैं जाम, नदारत पुलिस प्रशासन, लोग परेशान झगड़े करते हैं, जिससे शांति भंग की स्थिति बन जाती है।
समय-समय पर निकाला जाता है फ्लैग मार्च
समय-समय पर थाना प्रभारी के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाता है और सार्वजनिक स्थानों में नशा करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. पर पुलिस को देखकर नशा करने वाले लोग भाग जाते हैं. पुलिस लगातार मुस्तैद है और ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है. अब स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गश्त बढ़ाई जाए, शराबियों पर सख्त कार्रवाई हो और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए, ताकि आम नागरिक बिना डर के इस रास्ते से आ-जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button