ब्रेकिंग
‘ये यूपी-बिहार नहीं…’, बेंगलुरु के पार्क में हिंदू लड़के के साथ बैठी थी मुस्लिम लड़की… दोनों को ऐसा ... यूक्रेन के सूमी में रूस का विध्वंसक अटैक, दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 21 लोगों की मौत, जबरदस्त तबाही CM रेखा की जगह पति चला रहे दिल्ली की सरकार… AAP का बड़ा आरोप दाऊद इब्राहिम से तहव्वुर राणा का कनेक्शन? मुंबई हमले की 2005 से थी तैयारी, NIA पूछताछ में बड़ा खुलास... एमपी में सहकारिता क्षेत्र में अपार संभावनाएं… शाह बोले- सहकारी समितियां अब ट्रेन टिकट से लेकर गैस तक... युवती पर पड़ोसी ने फेंका खौलता तेल, गंभीर रूप से झुलसी; आरोपी अरेस्ट 5 मैच हारकर भगवान राम की शरण में CSK, कई खिलाड़ियों ने राममंदिर में किया दर्शन पूजन; हनुमानगढ़ी भी प... कश्मीर में नशा तस्करों का सफाया करेगा ‘सफा’, ANTF के प्लान से दहशतगर्दों का बचना नामुमकिन ओवरटेक करते ट्रॉला से टकराई कार, मासूम बच्ची समेत 5 लोगों की मौत; खाटू श्याम जा रहा था परिवार वक्फ बिल के विरोध में जल रहा है मुर्शिदाबाद, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान की चाय की चुस्कियों वाले पोस्...
उत्तरप्रदेश

लहराई तलवार, पुलिस के सामने नारेबाजी…आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं का बवाल

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को करणी सेना का रक्त स्वाभिमान सम्मेलन जारी है. इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर करणी सेना के लोग आक्रोशित हो गए. कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन को लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की. इसी के साथ पुलिस के सामने क्षत्रियों ने तलवार और डंडे लहराए. कार्यक्रम स्थल से पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखकर वापस हो गई. एडिशनल कमिश्नर के साथ अधिकारी पहुंचे थे.

दरअसल, इस कार्यक्रम को लेकर करणी सेना ने पहले से ही ऐलान किया था और इस सम्मेलन में 3 लाख से ज्यादा लोगों के जुड़ने की उम्मीद थी. स्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं और ज्यादातर लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. यह कार्यक्रम आगरा के कुबेरपुर मैदान में जारी है.

राणा सांगा की जयंती पर कार्यक्रम

करणी सेना ने 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था जिसको लेकर करणी सेना ने विरोध जताया है. सपा सांसद के बयान से आक्रोशित हो कर 26 मार्च को करणी सेना के सदस्यों ने सपा सांसद के आवास पर हमला कर दिया था और तोड़ फोड़ की थी.

सपा सांसद के बयान पर बवाल

राणा सांगा पर सपा सासंद रामजीलाल सुमन की टिप्पणी के बाद बवाल मचा हआ है. रामजीलाल ने संसद में राणा सांगा को गद्दार कहा था. उन्होंने कहा था कि राणा सांगा के निमंत्रण पर बाबर हिंदुस्तान आया था. इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था. सपा सांसद के इस बयान के बाद से ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया है और करणी सेना ने उनके इस बयान के खिलाफ विरोध जताया है.

हालांकि, सपा सांसद के बयान पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की. रामजीलाल सुमन ने कहा कि उनका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचना नहीं था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बयान ऐतिहासिक संदर्भों पर आधारित था. इस बीच, करणी सेना के सदस्यों ने 26 मार्च को आगरा में उनके घर पर हमला कर दिया था और तोड़ फोड़ की थी. जिस जगह इस समय यह कार्यक्रम किया जा रहा है वहां से सासंद का घर 15 किलोमीटर दूर है.

Related Articles

Back to top button