भक्त वत्सल ने अपना पहला रिकॉर्डेड भजन ‘श्री राम धुन’ किया रिलीज, भजन में परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भक्त वत्सल ने अपना पहला रिकॉर्डेड भजन ‘श्री राम धुन’ रिलीज किया है. यह भजन श्रीराम के प्रति भक्ति और श्रद्धा को समर्पित है, जो भक्तों को एक दिव्य संगीत अनुभव प्रदान कराता है.
अपने पहले भजन रिलीज के साथ ही भक्त वत्सल ने भक्ति संगीत के क्षेत्र में कदम रखा है, लेकिन अब यह आध्यात्मिक प्लेटफॉर्म समय-समय पर कई भजन प्रस्तुत करेगा. हमारा प्रयास भक्ति और आध्यात्मिकता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का है. आप भक्त वत्सल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर भजन को सुनकर आनंद ले सकते हैं.
‘श्री राम धुन’ भजन का नया वर्जन, परंपरा और आधुनिकता का संगम
‘श्री राम धुन’ एक पारंपरिक भजन है, जिसे भक्त वत्सल ने आधुनिक संगीत संयोजन के साथ प्रस्तुत किया है. इस भजन में श्रीराम के नाम की महिमा और भक्ति की गहराई को संगीत के माध्यम से व्यक्त किया गया है. ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ धुन का निरंतर उच्चारण भक्तों के मन में शांति और स्थिरता लाता है. ऐसा माना जाता है कि ‘श्री राम धुन’ का जाप करने से जीवन के कष्टों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है.
भक्त वत्सल इस नई पहल के साथ भजन प्रेमियों को एक नई दिशा प्रदान करना चाहता है, जहां परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने मिले. भजनों को एक नए और खास अंदाज में पेश किया जाए.
पवन कुमार ने दी आवाज, सचिन सक्सेना का आइडिया
गायक और संगीतकार पवन कुमार ने भजन को गाया और कंपोज किया है. वहीं, ईश्वर की प्रेरणा से भक्त वत्सल के को-फाउंडर सचिन सक्सेना ने भजन को लिखा है. साथ ही भक्त वत्सल प्लेटफॉर्म पर भजन संगीत प्रस्तुत करना का आइडिया भी उनके जरिए आया है.
सचिन सक्सेना ने कहा- ‘श्री राम धुन’ केवल एक शुरुआत है. भक्त वत्सल की योजना है कि भविष्य में और भी भक्ति संगीत, भजन और भक्ति से संबंधित सामग्री प्रस्तुत की जाए. इस पहल का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग भक्ति के मार्ग पर प्रेरित हों और आध्यात्मिकता की गहराई को समझें.
भक्त वत्सल आध्यात्मिकता का डिजिटल प्लेटफॉर्म
भक्त वत्सल bhaktvatsal.com एक आध्यात्मिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो सनातन धर्म की विविधताओं को समर्पित है. आपको भक्त वत्सल वेबसाइट पर आरती, चालीसा, पूजा विधि, स्तोत्र, मंत्र, कथा, व्रत-त्योहार, पंचांग, कुंडली, ज्योतिष और पौराणिक ज्ञान से संबंधित प्रामाणिक सामग्री मिलेगी. यह मंच विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो अपनी आध्यात्मिक यात्रा को गहराई से समझना और अनुभव करना चाहते हैं.
भक्त वत्सल ने महाकुंभ 2025 में ‘महाकुंभ अन्नदान अभियान’ भी करवाया. इसके जरिए हमने 1 लाख 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं को भोजन करवाया.