जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भी कांपी धरती

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के इस्लामाबाद में धरती हिली है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है. दोनों जगहों पर अभी तक किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी.
इसी महीने करीब 10-12 दिन पहले पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कराची और बलूचिस्तान के बरखान जिले में धरती हिली थी. करीब 24 घंटे में दो इलाके पूरी तरह से हिल गए थे. भूकंप आने के बाद लोगों को दहशत फैल गई. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. हालांकि, गनीमत ये रही थी कि भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी.
भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भूकंप आना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि यह देश भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर बसा है. यह इलाका भूकंपीय रूप से काफी सक्रिय माना जाता है. कराची में आए भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. इसका केंद्र बलूचिस्तान के उथल से 65 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में स्थित था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी. बरखान में आए भूकंप की तीव्रता 3.9 थी.
ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके
ताजिकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 थी.