ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
राजस्थान

राजस्थान: घर से उठाया, दुष्कर्म किया फिर कुएं में फेंका… रातभर पाइप से लटकी रही महिला, पूर्व पति ने की हैवानियत की हदें पार

राजस्थान के बांसवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ उसके पूर्व पति ने पहले दुष्कर्म किया. फिर उसने महिला को एक कुंए में फेंक दिया. इसके बाद अर्धनग्न महिला पूरी रात कुंए में रही. महिला ने कुंए में लगी मोटर का पाइप पकड़ लिया था, जिस वजह से उसकी जान बच गई, लेकिन पूरी रात महिला पानी में ही तड़पती रही.

सुबह के समय कुछ महिलाएं खेत पर काम करने आईं तो उन्हें महिला की आवाज सुनाई दी, जो चिल्ला रही थी. महिलाओं ने महिला की चीखें सुनी और उसके पास गईं. इसके बाद और गांव वालों की मदद से महिला को कुएं से बाहर निकाला गया. महिला बुरी तरह से जख्मी थी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

पांच साल पहले हुई थी शादी

महिला के बयान के मुताबिक पुलिस ने महिला के पूर्व पति के खिलाफ, अपहरण, हत्या और यौन शोषण का केस दर्ज कर लिया. थानाधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा ने मामले को लेकर बताया कि पीड़ित महिला को मौके से अस्पताल ले जाया गया है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले उसके पूर्व पति से हुई थी. दोनों का एक बेटा भी है, लेकिन बाद में वह और उसका पति अलग हो गए थे.

इसके बाद महिला ने नातरा विवाह (कुछ जातियों में पत्नी अपने पति को छोड़ कर किसी अन्य पुरुष के साथ रह सकती है) कर लिया था. तब से वह अपने दूसरे पति के साथ ही रह रही थी, लेकिन गुरुवार की रात को जब महिला का दूसरा पति घर पर नहीं था. तब उसका पहला पति उसके घर आया और उसे जबरदस्ती उठाकर ले गया.

पूरी रात कुएं में तड़पती रही महिला

महिला के पूर्व पति ने पहले उसका यौन शोषण किया. फिर उसे मारने की इरादे से कुएं में फेंक दिया. यही नहीं उसने महिला के ऊपर कुएं में एक बड़ा सा पत्थर भी फेंक कर मारा था. महिला के पूर्व पति को लगा कि महिला मर गई. इसलिए वह मौके से फरार हो गया था. कुएं में फेंका पत्थर महिला के सिर पर लगा था, जिससे उसे काफी चोट लगी. हालांकि महिला ने कुएं में मोटर की पाइप पकड़ ली और पूरी रात कुएं में तड़पती रही. फिर सुबह गांव वालों ने महिला को कुएं से बाहर निकाला.

Related Articles

Back to top button