ब्रेकिंग
सिवनी में पेयजल संकट गहराया, भाजपा पार्षदों का नगर पालिका के खिलाफ धरना जारी लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कलेक्टर एवं एसपी ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में किया माल्यार्पण कलेक्टर सुश्री जैन ने नगरपालिका एवं बंडोल समूह नल जल योजना के इंटेकवेल तथा भीमगढ़ डेम का निरीक्षण किय... गेहूं खरीदी में अनियमितताएं उजागर, किसान हो रहे हैं परेशान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन
सिवनी

खेलों बढ़ो अभियान योजना अंतर्गत छात्रों को मिला खेलों में कैरियर बनाने के विकल्पों की जानकारी

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी: खेलों बढ़ो अभियान योजना के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालयसिवनी के छात्र-छात्राओं ने जिला कार्यालय एवं मेजर ध्यानचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभागसिवनी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओंसुविधाओं तथा खेलों में कैरियर की संभावनाओं से छात्रों को अवगत कराया गया। छात्रों में खेलों को लेकर उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खेल केवल मनोरंजन नहींबल्कि व्यक्तित्व निर्माण और कैरियर का सशक्त माध्यम है। उच्च स्तरीय प्रशिक्षणवित्तीय सहायताप्रतियोगिताओं में भागीदारी तथा पुरस्कार योजनाओं जैसी सुविधाओं की जानकारी दी गई।

      जिला खेल अधिकारी श्रीमती मनु धुर्वे ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान में खेलों से जुड़े अनेक कैरियर विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे– स्पोर्ट्स न्यूट्रिशन, फिजियोथेरेपी, कोचिंग, स्पोर्ट्स कमेंट्री आदि। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार खेलों के क्षेत्र में व्यापक निवेश कर रही है और युवाओं को इससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।इसके पश्चात विकासखंड कुरई के युवा समन्वयक श्री निकेश पद्माकर द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं खेलों में उपलब्ध करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का मंच भी प्रदान करता है।इसी दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ियों से अन्य छात्रों का परिचय कराया गया। छात्रों ने उनसे खेल से जुड़ी प्रेरणादायक बातें सुनीं और अपने अनुभव साझा किए, जिससे उपस्थित विद्यार्थियों को सकारात्मक प्रेरणा मिली।

      कार्यक्रम में नारायण सिंह बिसेन, लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे,फैजल खान, ओम शिवे सहित खेल विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से देवेंद्र ठाकुर,अनिल सिंह राजपूत, सुश्री मेधा बिसेन एवं सुश्री साक्षी बोरकर भी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से  देवेंद्र ठाकुर ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भ्रमण से छात्रों को योजनाओं एवं अवसरों की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिससे वे निश्चित ही मैदान से जुड़कर प्रेरित होंगे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों के साथ सामूहिक चित्र लिया गया। छात्रों में ऊर्जा और उत्साह का वातावरण स्पष्ट रूप से देखने को मिला। यह भ्रमण उनके लिए प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सिवनी युवाओं को खेलों से जोड़ने, प्रशिक्षित करने एवं उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी एवं प्रेरक आयोजनों का सिलसिला जारी रहेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button