जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन के कार्यों को मिल रही गति

जिले में विभिन्न स्थानों पर आयोजित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे आमजन
राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी: प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन-अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में-जलस्त्रोतों तथा नदी, कुंओं, तालाबों, बावड़ियों सहित अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, साथ ही इस अभियान जनसमुदाय को जोडने के लिए जागरूकता रैली और दीवार लेखन जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड लखनादौन द्वारा क्षेत्रीय सामुदायिक तालाब की साफ-सफाई की गई साथ ही संगोष्ठी एवं रैली के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अधिकतम नागरिकों को अभियान से जोडने के लिए ग्राम पंचायत बाम्हनवाड़ा एवं नवलगांव मे दीवार लेखन का कार्य किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों की सहभागिता रही।
इसी क्रम में बरघाट विकासखंड के ग्राम मलारा में भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागिदारी से ग्राम के तालाब की साफ-सफाई की गई साथ ही जल संरचना के उन्नयन कार्यों का भूमि पूजन किया गया।