जिलास्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त हुए 115 आवेदन

राष्ट्र चंडिका न्यूज़ सिवनी: प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही।
जिलास्तरीय जनसुनवाई में तहसील कुरई अंतर्गत ग्राम खवासा निवासी सुरेश वर्मा द्वारा शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक, कस्तूरबा वार्ड मंगलीपेठ सिवनी निवासी नान्हों प्रसाद सिंगोतिया द्वारा वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम अंखीवाडा निवासी संगीता बिसेन द्वारा मुख्यमंत्री बाल आर्शीवाद एवं बाल सेवा योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, ग्राम पीपरडाही कोहका सिवनी निवासी लोकमन सनोडिया द्वारा फसल नुकसानी का मुआवजा दिलाये जाने विषयक एवं ग्राम कोहका-बंडोल मार्ग में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराये जाने विषयक, महावीर वार्ड सिवनी निवासी चतुर्भत रजक द्वारा धारणा अधिकारी के तहत पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम छिडियापलारी निवासी रधुनाथ दास द्वारा खेत के ट्यूबवेल से सिंचाई करने तथा स्थाई विद्युत कनेक्शन जोडे जाने विषयक, गांधीवार्ड क्रमांक 12 सिवनी निवासी गीता कुशवाहा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम धूमा निवासी अमरसिंग यादव द्वारा वृद्धापेंशन दिलाये जाने विषयक, ग्राम खैरापलारी निवासी अकीला कुरैशी द्वारा विकलांग योजना द्वारा यात्रा-पास एवं व्हील चेयर दिलाये जाने विषयक, तहसील बरघाट अंतर्गत ग्राम अंखीवाडा निवासी संगीता बिसेन द्वारा पति की कोरोना में मृत्यु उपरांत सहायता राशि एवं विधवा पेंशन दिलाये जाने विषयक, ग्राम चंदौरी थाना बंडोल निवासी संतोष कुमार डेहरिया द्वारा मत्स्य पालन हेतु तालाब पट्टा दिलाये जाने विषयक, ग्राम आमगांव तहसील कुरई निवासी राजेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा शासकीय भूमि पर हुये अतिक्रमण को हटाये जाने विषयक, ग्राम भोंगाखेडा निवासी सुनील कुमार साहू द्वारा गरीबी रेखा अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना का लाभ दिलाये जाने विषयक, तहसील छपारा अंतर्गत ग्राम पिपरिया निवासी अजय कुमार राठौर द्वारा खाद्यान्न पर्ची बनाये जाने विषयक, तहसील केवलारी अंतर्गत देवघाट चिरचिरा निवासी सरोज कहार द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाये जाने विषयक सहित कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने संबंधित विभागाधिकारियों को दिए।